निकोलस पूरन रॉकेट शॉट से थर-थर कांपे क्रुणाल पांड्या, 5 सेकेंड तक हवा में उछलने के बाद गिरे धड़ाम, VIDEO हुआ वायरल

Published - 02 Apr 2023, 09:05 AM

LSG vs DC IPL 2023: निकोलस पूरन के खतरनाक शॉट पर इंजर्ड होते होते बचे क्रुणाल पंड्या

LSG vs DC IPL 2023: 1 अप्रैल की शाम को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जियांट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. खासकर लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मौकों पर बेहद शानदार प्रदर्शन किया जिसके सामने दिल्ली की टीम उन्नीस साबित हुई. लखनऊ की पारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जो टीम के दो खतरनाक बाएं हाथ के बल्लेबाजों निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) से जुड़ा है. आईए देखते हैं ये वीडियो क्यों सुर्खियों में है.

निकोलस पूरन का शॉट देख कांप उठे क्रुणाल

LSG vs DC IPL 2023: निकोलस पूरन के शॉट से बाल बाल बचे क्रुणाल पंड्या

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) दोनों ही बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. ये अगर क्रीज पर मौजूद हों तो नजदीक में फिल्डिंग कर रहे खिलाड़ी और यहां तक अंपायर भी अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करते हैं. लेकिन वायरल वीडियो में फिल्डिंग कर रही टीम के खिलाड़ी और अंपायर तो सुरक्षित रहे लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े क्रुणाल पंड्या ही इंजर्ड होते होते बच गए.

दरअसल, ये वाकया लखनऊ की पारी के 18 वें ओवर में हुआ. गेंदबाजी मुकेश कुमार कर रहे थे और स्ट्राइक पर निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) थे. मुकेश कुमार की गेंद को पूरन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में जोरदार तरीके से हिट किया. गेंद सीधे जाकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) के दाहिने पैर पर लगी. गेंद लगते ही पंड्या गिर गए. अच्छी बात ये रही कि उन्हें किसी प्रकार की इंजरी नहीं हुई. क्रुणाल 13 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि पूरन ने 21 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली.

https://twitter.com/Hanji_CricDekho/status/1642193004898430982?s=20

मेयर्स और वुड रहे स्टार

LSG vs DC: Mark Wood-Kyle Mayers

लखनऊ और दिल्ली (LSG vs DC) के बीच हुए मैच में लखनऊ की तरफ से खेल रहे काइल मायर्स (Kyle Mayers) और मार्क वुड (Mark Wood) पूरे मैच के दौरान छाए रहे. ओपनिंग करने आए मायर्स ने जहां 38 गेंदों 7 छक्के और 2 चौके जड़ते हुए 73 रन बनाए वहीं गेंदबाजी के दौरान मार्क वुड ने अपनी तेज रफ्तार वाली कहर बरपाती गेंदों से दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की खटिया खड़ी करते हुए 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 5 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ऐसा रहा मैच का हाल

LSG vs DC IPL 2023: लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया

बात मैच की करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो गलत साबित हुआ. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 193 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान डेविड वार्नर के 56 रनों के बावजूद 9 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी और मैच 50 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अफ़ग़ानी बल्लेबाज ने 18.50 करोड़ी सैम करन को जड़ा 101 मीटर का SIX, 10 सेकंड तक हवा में लटकी रही गेंद

Tagged:

LSG VS DC Krunal Pandya IPL 2023 Nicholas Pooran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.