Andre Russell

शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ़ हुए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (Andre Russell) गजब की बल्लेबाज़ी करते हुए नजर आए। उन्होंने जुझारू पारी खेल टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन वह अपनी इस पारी को ज़्यादा बड़ी नहीं कर सके। उन्हें पंजाब के स्टार युवा खिलाड़ी सैम करन ने शिकंदर रज़ा के हाथों आउट करवाया। वहीं अपना विकेट गंवाने के बाद वह काफ़ी निराश हुए और भड़कते हुए नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

अपना विकेट गंवाकर आग-बबूला हुए आंद्रे रसेल

Andre Russell

पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है। ये वीडियो केकेआर के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसल का है। दरअसल,आंद्रे रसेल कोलकाता की पारी के 15वें ओवर में 35 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस दौरान वह शानदार बल्लेबाज़ी कर पंजाब पर दबाव बनाने की कोशिश में थे। लेकिन सैम करन की शॉर्ट गेंद की जाल में फंसकर वह अपना विकेट गंवा बैठे।

हुआ कुछ यूं कि इस ओवर की पांचवीं गेंद सैम ने बल्लेबाज़ को शॉर्ट डाली। जिस पर आंद्रे रसेल ने रूम बनाकर मिड विकेट की ओर शॉट जड़ना चाहा। मगर टाइमिंग सही से नहीं बैठ सकी और वह सिकंदर रज़ा के हाथों कैच आउट हो गए। ऐसे में अपना विकेट गंवाकर वह अपना आपा-खो बैठे और पवेलियन लौटते समर आग-बबूला होते हुए दिखे।

यह भी पढ़ें: GT vs CSK: धोनी की इस एक गलती के कारण CSK को जीते हुए मैच में मिल गई 5 विकेट से हार

PBKs vs KKR: DLS Method से पंजाब ने जीता मैच

PBKS vs KKR

आंद्रे रसेल के अलावा अगर मैच (PBKs vs KKR) की बात करें तो शिखर धवन की टीम ने आईपीएल 2023 का आगाज जीत के साथ किया है। पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के तहत अपना पहला मुकाबला जीता। पंजाब के होम ग्राउंड पर नीतीश राणा की केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पीबीकेएस ने 191 रन का स्कोर बनाया। जवाब में नाइट राइडर्स 16 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाने में ही कामयाब हुई। हालांकि, इसके बाद बारिश ने मैच का मजा किरकिरा किया और आखिरी में किंग्स ने डीएलएस के तहत जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें: राशिद-राहुल की जोड़ी ने आखिरी 5 मिनट में CSK से छीनी जीत, गुजरात ने धोनी की टीम को 5 विकेटों से रौंदा