VIDEO: जडेजा ने साबित किया खुद को बेस्ट फील्डर, फुर्ती दिखाकर जमीन से 2 इंच ऊपर लपका हैरतअंगेज कैच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उसके हाथों में...", रवींद्र जडेजा ने सुपरमैन बनकर लपका लाजवाब कैच, तो एमएस धोनी का ट्वीट हो गया वायरल

Ravindra Jadeja Catch Video: 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने और भारत की सीरीज में 2-1 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का जलवा पहले वनडे में दिख रहा है. जडेजा (Ravindra Jadeja Catch Video) गेंद के साथ साथ फिल्ड में भी बतौर फिल्डर चिते जैसी फुर्ती दिखा रहे हैं. इस सीरीज में जडेजा को देखते हुए ऐसा लग ही नहीं रहा कि लंबे समय तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर थे.

Ravindra Jadeja Catch Video: प्वाइंट पर पकड़ा बेहतरीन कैच

Ravindra Jadeja Catch Video: प्वाइंट पर पकड़ा बेहतरीन कैच Ravindra Jadeja Catch Video: प्वाइंट पर पकड़ा बेहतरीन कैच

जडेजा कितने फिट हैं इसका नजारा ऑस्ट्रेलियाई पारी की 23 वें ओवर की चौथी गेंद पर दिखा. गेंद कुलदीप यादव के हाथ में थी और स्ट्राइक पर थे मार्नस लाबुशेन. कुलदीप की ऑफ स्टंप की बाहर जाती गेंद को लाबुशेन ने प्वाइंट की तरफ खेला. लाबुशेन को लग रहा होगा कि गेंद सीधी बाउंड्री के लिए जाएगी लेकिन जडेजा (Ravindra Jadeja Catch Video) बाउंड्री और गेंद के बीच में आ गए और प्वाइंट पर दाहिने और ड्राइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1636667664230932480?s=20

Ravindra Jadeja Catch Video: मार्श को भेजा पवेलियन

KL Rahul, Ravindra Jadeja return for India's ODI series against Australia | Cricket - Hindustan Times

जडेजा ने गेंद से भी कमाल दिखाया और मात्र धमाकेदार 81 रन बनाकर अपने शतक की ओर तेजी से आगे बढ़ते हुए मिचेल मार्श को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. मार्श ने मात्र 65 गेंदों में 10 चौके और 5 जोरदार छक्के जड़ते हुए 81 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन आखिरकार वे जडेजा (Ravindra Jadeja) की चालाकी में फंस गए और सिराज को कैच दे बैठे. मार्श का विकेट महत्वपूर्ण था क्योंकि वे जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे थोड़ी देर और रुक जाते तो मैच भारत की हाथ से बाहर चला जाता.

भारत ने की जोरदार वापसी

India vs Australia LIVE Score Updates, 1st ODI: Mitchell Marsh On The Charge For 1-Down Australia vs India | Cricket News

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 29 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं. मार्श 81 के अलावा, स्मिथ 22, लाबुशेन 15 और हेड 5 रन बनाकर आउट हुए. जडेजा, सिराज, कुलदीप, शमी और पंड्या को 1-1 विकेट मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया एक समय मजबूती की ओर बढ़ रही थी लेकिन मार्श को आउट कर जडेजा (Ravindra Jadeja)ने मैच में भारत की वापसी कराई.

ये भी पढे़ं- सारा तेंदुलकर और सारा अली खान को छोड़ रश्मिका मंधाना को दिल दे बैठे हैं शुभमन गिल! खुद अभिनेत्री ने किया चौंकाने वाला खुलासा

ravindra jadeja kuldeep yadav ind vs aus IND vs AUS 1st ODI