इंटरनेशनल क्रिकेट की तकनीक को गांव के बच्चों ने किया फेल, वायरल VIDEO देख सदमे में ICC

Published - 24 Jun 2023, 01:00 PM

watch indian village boys gali cricket DRS video leave ICC stunned

ICC: आज के युग में क्रिकेट ने मॉडर्न रूप ले लिया है. क्रिकेट के खेल का इतिहास 16 वीं शताब्दी से आज तक अत्यन्त विस्तृत रूप में खेला जा रहा है. 138 सालों से खेले जा रहे क्रिकेट में समय-समय पर नियमों में बदलाब देखने को मिलते रहते हैं. या फिर यूं कहें क्रिकेट ने पूरी तरह से तकनीकी रूप ले लिया. मैदान के चारों तरफ कैमरों की भरमार है. लेकिन उसके बावजूद भी अंपायरों से फैसला देने में बड़ी चूक हो जाती है.

अकसर किसी ना किसी मैच में अंपायर अपनी खराब अंपयारिंग को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. हालांकि ICC के नियम DRS यानी निर्णय समीक्षा प्रणाली ने अंपायर का काम काफी आसान कर दिया. वहीं अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के नियम से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें भारत के गली क्रिकेट के खेलते बच्चों ने रिव्यू की ऐसी तकनीकि का इस्तेमाल किया है कि इसे देख आईसीसी भी अचंभे में है.

गांव के बच्चों ने ICC के नियम DRS की उड़ाई धज्जियां

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल जो भारत में सबसे ज्यादा देखा और खेला जाता है. यह इस खेल को एक पर्व की तरह सेलिब्रेट किया जाता है. लेकिन कई बार क्रिकेट प्रेमियों को मैदान पर अंपायर्स के फैसलों से निराशा हाथ लगती हैं. मैच के दौरान देखा जाता है कि जब कोई खिलाड़ी आउट हो जाता है. और उसे लगता कि वह आउट नहीं था तो वह अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए DRS की मांग करता है. जिसमें थर्ड अंपायर की मद्द ली जाती है. जिसमें दूध का दूध और पानी का हो जाता है.

वहीं ICC के इस नियम से जुड़ा सोशली मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ बल्ले पानी भरे मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं. इस दौरान गेंदबाज अंपायर से आउट की मांग करता है. लेकिन अंपायर गेंदबाज की अपनी को नकार देता है. जैसा की मैच में देखा जाता है कप्तान DRS ले लेता है. ये बच्चे भी अंपायर के फैसलों को चुनौती देते हुए डीआरस ले लेते हैं. जिसमें मजाकिया ढंग से दिखाया जाता है.

गेंद बल्ले का ऐज लेकर कीपर के दस्तानों में गई थी और अंपायर को अपना फैसला बदलते हुए आउट देना पड़ता है. जिसके बाद बच्चे खुशी के मारे झूम उठते है. हालांकि यह वीडियों के मजाकिया तौर पर बनाया गया होगा. लेकिन इस वीडियो में एक बड़ा मैसेज है कि तकनीक के इस दौर में बल्लेबाज का बच पाना बेहद मुश्किल है. यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

क्लिक कर यहां ले वीडियो का आनंद

यह भी पढ़ें: “मेरे पिता ने मुझे…”, टीम इंडिया में मौका मिलने पर फूट-फूट कर रोया ऑटो ड्राइवर का बेटा, कही दिल जीतने वाली बात

Tagged:

indian cricket team DRS icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.