भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बैकफुट पर धकेल दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही। सलामी जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों को निशाने पर लिया और जमकर कुटाई। लेकिन, इसके बाद रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर आए और उन्होंने मार्श जैसे घातक खिलाड़ी का शिकार किया। मिशेल का विकेट लेने के बाद हार्दिक उन्हें चिढ़ाते हुए भी दिखाई दिए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
मार्श का शिकार कर Hardik Pandya ने किया स्लेज
टॉस हारकर फील्डिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा शुरूआत में अपने प्लान में असफल होते हुए नजर आए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में ही भारतीय गेंदबाजी लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी। ऐसे में पावर प्ले खत्म होते ही हिटमैन ने गेंद कुम्फू हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथो में थमाई, और वो हिटमैन के विश्वास पर खरे उतरे।
पहले उन्होंने ट्रेविस हेड का शिकार किया। इसके कुछ देर बाद 15वें की तीसरी गेंद पर मिशेल मार्श को क्लीन बोल्ड कर 47 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा। हालांकि मिशेल मार्श को आउट करने के बाद पांड्या घमंड में भी दिखाई दिए। दरअसल, वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब मार्श डगआउट की ओर लौट रहे थे तो तब हार्दिक उन्हें हंसते हुए उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे थे। हालांकि इस दौरान कंगारू बल्लेबाज ने अपना आपा नहीं खोया और बिना जुबानी जंग किए वापस पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका
कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जो कि काफी ज्यादा किफायती साबित रहा। दोनों सलामी बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की। इसके बाद भारत को ट्रेविस हैड के रूप में पहली सफलता मिली। इसके बाद कप्तान स्मिथ शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवैलियन लौटे।
वही अच्छे दिख रहे मार्श अपनी अर्धशतक से महज 47 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से तीन विकेट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चटकाए। इसी बीच कंगारू टीम की आंधी टीम पवेलियन की तरफ लौट चुके है। खबर लिखे जाने तक 29 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए है। क्रीज पर स्टोइनिस और कैरी खेल रहे है।