Suresh Raina Harbhajan Video: कतर में खेले जा रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग में तमाम देशों के पूर्व खिलाड़ी जुटे हुए हैं. कतर से एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आ रही हैं जो खेल के अलावा खिलाड़ियों के रिश्तों और उनके मौज मस्ती से संबंधित हैं. जैसा की आपको पता है कि हाल ही में संपन्न ऑस्कर अवॉर्ड शो के दौरान नाटू नाटू गाने को बेस्ट ओरिजिनिल सांग का अवॉर्ड मिला है. ऑस्कर मिलने के बाद पहले से ही लोकप्रिय ये गाना अब वैश्विक स्तर पर छा गया है. लीजेंड लीग में खेल रहे क्रिकेटर भी इस गाने के प्रभाव से खुद को नहीं बचा पाए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो (Suresh Raina Harbhajan Dance Video) इसका सबूत है.
Suresh Raina Harbhajan Dance Video: नाटू नाटू गाने पर नाचे रैना-हरभजन
नाटू नाटू गाने के प्रभाव से भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे और लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends League Cricket) में इंडिया महाराजा की तरफ से खेल रहे हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सुरेश रैना (Suresh Raina) भी नहीं बच पाए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों क्रिकेटर नाटू नाटू पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. रैना और हरभजन के फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स के इस रुप को देख काफी खुश हैं और यही वजह है कि ये वीडियो (Suresh Raina Harbhajan Dance Video) वायरल हो गया है.
ये है लीजेंड्स लीग का फॉर्मेट
10 मार्च से 20 मार्च तक होने वाले इस लीग (Legends League Cricket) में तीन टीमें इंडिया महाराजा, एशिया लॉयन और वर्ल्ड जियांट्स खेल रही हैं. इंडिया महाराजा की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे हैं और इस टीम में इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं. एशिया लॉयन की कप्तानी शाहिद अफरीदी कर रहे हैं और इसी टीम में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेल रहे हैं. वर्ल्ड जियांट्स की कप्तानी आरोन फिंच कर रहे हैं. इस टीम में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं.
क्या है प्वाइंट टेबल की स्थिति?
बात प्वाइंट टेबल की करें तो वर्ल्ड जियांट्स और एशिया लॉयन दोनों ने 3 मैचों में 2 जीते हैं. रन रेट के आधार पर वर्ल्ड जियांट्स टॉप पर है जबकि एशिया लॉयन दूसरे. 4 मैचों में 1 जीत के साथ इंडिया महाराज तीसरे स्थान पर है और फाइनल की दौर से बाहर है.