बाबर आजम: पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच पांच टी-20 की खेली जा रही श्रृंखला का दूसरा मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेज़बान टीम ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी दिखाते हुए 192 रन का स्कोर खड़ा किया. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ों का जलवा देखने को मिला. कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने पहले विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की. मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने अर्धशतक जड़ा जबकि बाबर आजम (Babar Azam) ने 101 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बाबर ने शतक मार कर अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
बाबर आजम का टी-20 में तीसरा शतक
गौरतलब है कि बाबर आजम (Babar Azam) आज़म का शानदार फॉर्म वापिस आ चुका है और उन्होंने कीवी टीम के सामने न सिर्फ अपना जलवा दिखाया बल्कि विपक्षी टीम को 38 रनों से हरा दिया. बाबर आज़म टी-20 में अबतक तीन शतक जड़ चुके हैं. बाबर ने 58 गेंद में 101 रन का नाबाद पारी खेली इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के शामिल है. बाबर की बदौलत पाकिस्तान ने 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुकाबले को जीत लिया.
बाबर आजम ने तूफानी शतक जड़कर मनाया जश्न
आमतौर पर पाकिस्तान के खिलाड़ी अपना शतक पूरा करने के बाद ईशवर के आगे सजदा करते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आखिरी बॉल पर बाबर आजम (Babar Azam) को शतक पूरा करने के लिए तीन रन की ज़रूरत होती है और वह कवर्स की दिशा में चौके मार कर अपना शतक पूरा कर लेते हैं. इस दौरान वह काफी आक्रामक अंदाज़ में दिखाई दिए. बाबर एक शांत स्वभाव के खिलाड़ी है. लेकिन उनका शतक सेलिब्रशेन देख ऐसा लगता है कि बहुत दिन बाद बाबर इस पल का इंतेज़ार कर रहे थे. बाबर को इस शानदार इनिंग्स के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला.
Played with passion and pride 💪🇵🇰@babarazam258 goes to glory in style 👌#PAKvNZ | #CricketMubarak pic.twitter.com/qHzgqdZZ5O
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 15, 2023
न्यूज़ीलैंड ने गंवाया दूसरा मुकाबला
पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में कीवी को दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तान ने 193 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम के कप्तान टॉम लैथम ने 20 गेंद में 19 रन और चैड बॉवेस ने 26 की पारी खेली. कीवी टीम की ओर से मार्क चैपमैन ने सबसे ज़्यादा 40 गेंद में 65 रन की पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पाकिस्तान ने मुकाबले को 38 रन से अपने नाम किया और सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.