IPL 2023: 18 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच हुआ मैच सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) के करियर का दूसरा मैच था. इस मैच अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था जिसके लिए उन्हें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, टीम के सभी खिलाड़ियों और सोशल मीडिया पर काफी सराहना भी मिली लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर अर्जुन विवादों में घिरते दिख रहे हैं.
अर्जुन ने कैमरामैन को कहे अपशब्द
हैदराबाद और मुंबई (SRH vs MI) के बीच हुए मैच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ये वीडियो मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान का है. डगआउट में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बैठे हुए हैं. इतने में कैमरे की नजर उन पर पड़ती है. अपनी तरफ कैमरा देख अर्जुन अपने बगल में बैठे तिलक वर्मा से कुछ कहते हैं.
यूजर्स का कहना है कि, अर्जुन के चेहरे पर ध्यान देने से ये स्पष्ट रुप से पता चल जाता है कि वे कैमरामैन को गाली दे रहे हैं. यूजर्स के अनुसार अर्जुन कहते हैं, ये जानबूझकर मेरी तरफ कैमरा लाता है इसके बाद गाली देते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इसपर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
— Tirth Thakkar (@ImTT01) April 18, 2023
कैसा रहा अर्जुन का प्रदर्शन?
अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को बल्लेबाजी का तो मौका नहीं मिला लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल दिखाया. अर्जुन ने 2.5 ओवर की गेंदबाजी में 18 रन देकर भुवनेश्वर कुमार का विकेट लिया. ये विकेट हैदराबाद का आखिरी विकेट था जिसके गिरते ही मुंबई ने हैदराबाद पर 14 रन से जीत दर्ज कर ली.
मुंबई की जीत की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2023 की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले और दूसरे मैच में उसे बैंगलोर और चेन्नई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से मुंबई की टीम ने जीत की रफ्तार पकड़ ली है और दिल्ली, कोलकाता के हैदराबाद पर लगातार जीत दर्ज करते हुए सीजन में जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है. मुंबई का ये फॉर्म दूसरी टीमों के लिए खतरे की घंटी है.