VIDEO: 60 किलो के चहल ने दिखाया 600 किलो का गुस्सा, 13 करोड़ के बल्लेबाज को OUT कर ऐसे मनाया जश्न

author-image
Pankaj Kumar
New Update
60 किलो के Yuzvendra Chahal ने दिखाया 600 किलो का गुस्सा, 13 करोड़ के बल्लेबाज को OUT कर मनाया जश्न

SRH vs RR: लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए IPL एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है जहां उन्होंने हमेशा से ही अच्छा प्रदर्शन किया है और विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी की है. बल्लेबाज चाहे कितना भी विस्फोटक क्यों न हो चहल के चंगुल से वो बच नहीं पाता है और उनकी गुगली के जाल में फंस कर अपना विकेट फेंक देता है. IPL 2023 के चौथे मुकाबले में भी चहल ने ऐसा ही किया और सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी को अपने जाल में फंसाया.

चहल की गुगली पर बोल्ड हुए ब्रुक

SRH vs RR: हैरी ब्रुक को बोल्ड कर गुस्से में दिखे युजवेंद्र चहल

शून्य के स्कोर पर 2 विकेट खोने के बाद हैदराबाद के हैरी ब्रुक और मयंक अग्रवाल ने तीसरे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी कर दी थी. ये साझेदारी खतरनाक दिख रही थी और इसे तोड़ने के लिए कप्तान संजू सैमसन ने गेंद अनुभवी चहल (Yuzvendra Chahal) को सौंपी और चहल  ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया. 7 वें ओवर की आखिरी गेंद पर चहल ने अपना करिश्मा दिखाया और 13 के स्कोर पर खेल रहे 13 करोड़ से ज्यादा में बिके हैरी ब्रुक (Harry Brook) को बोल्ड मार दिया.

चेहरे पर दिखा गुस्सा

SRH vs RR: हैरी ब्रुक को बोल्ड कर गुस्से में दिखे युजवेंद्र चहल

हैरी ब्रुक (Harry Brook) को बोल्ड करने के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के चेहरे पर खुशी से ज्यादा गुस्सा दिखाई दे रहा था. ये गुस्सा था टीम इंडिया में मौका न मिलने का. बता दें कि चहल लंबे समय से टीम इंडिया के सदस्य के रुप में तो टीम में शामिल रहते हैं लेकिन विश्व कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट बीत गया लेकिन उन्हें एक मैच खेलने के काबिल भी नहीं समझा गया. ब्रुक को बोल्ड कर शायद चहल यही साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि मेरी (Yuzvendra Chahal) प्रतिभा को टीम इंडिया बर्बाद न करे.

यहां देखें वीडियो - 

IPL में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने

IPL इतिहास के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बने Yuzvendra Chahal

युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा है. अमित मिश्रा ने 154 मैचों में 166 विकेट लिए हैं जबकि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 132 वें IPL मैच में 170 विकेट ले लिए हैं. इस मैच से पहले चहल और मिश्रा दोनों के विकेट बराबर थे. IPL में चहल से ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अब सिर्फ ड्वेन ब्रावो ( 183 विकेट) हैं. लसिथ मलिंगा (170 विकेट) और चहल दूसरे नंबर पर हैं. इस सीजन में चहल के पास IPL इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका है.

ये भी पढे़ं- CSK vs LSG: चेन्नई में बारिश करेगी आंख-मिचौली! जानिए मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल

Yuzvendra Chahal SRH vs RR IPL 2023 Harry Brook