बांग्लादेशी खिलाड़ी ने की बेशर्मी की हदें पार, नेपाल के कप्तान से की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Mohit Kumar
New Update
BAN vs NEP: बांग्लादेशी खिलाड़ी ने की बेशर्मी की हदें पार, नेपाल के कप्तान से की बदसलूकी, VIDEO हुआ वायरल

BAN vs NEP: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अपने खेल से ज्यादा व्यवहार को लेकर चर्चा में रहते हैं। अक्सर मैदान पर खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाते हुए उन्होंने जीतने की कोशिश की है। जिसके कारण उनकी क्रिकेट जगत में हंसाई भी होती है साथ ही श्रीलंका और भारत के साथ उनके रिश्ते भी खराब ही है। अब उन्होंने एक और पड़ोसी देश नेपाल (BAN vs NEP) से पंगा ले लिया है। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार के दिन आमने-सामने थी जहां 2 खिलाड़ियों के बीच झगड़ा हो गया।

रोहित और तंजीम के बीच भिड़ंत

  • ये घटना नेपाल की बल्लेबाजी के दौरान की है। स्ट्राइक पर कप्तान रोहित पौडेल थे और तंजीम हसन साकिब गेंदबाजी कर रहे थे।
  • गुड लेंथ पर पटकी हुई गेंद को रोहित ने पॉइंट की दिशा में हल्का सा टहलाया ही था। जिसके बाद तेज गेंदबाज विरोधी कप्तान को घूरने लगा। जवाब में रोहित ने भी आंखों से ही जवाब दिया।
  • जिसके बाद साकिब अंग्रेजी में "क्या हुआ क्या हुआ" (What Happen) बोलते हुए नजर आए।
  • दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के करीब जा ही रहे थे इतने में अंपायर और बीच बचाव होने लगा।
  • गलती किसकी ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन वीडियो से नजर आता है कि रोहित को बांग्लादेशी गेंदबाज का घूरना पसंद नहीं आया। आप भी ये वीडियो नीचे देख सकते हैं।

यहां देखें वीडियो - 

BAN vs NEP: बांग्लादेश ने नेपाल को दी मात

  • बात की जाए मुकाबले की तो बांग्लादेश ने नेपाल (BAN vs NEP)  को हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है।
  • रोहित पौडेल ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज 17 से ज्यादा रन नहीं बना पाया, ये भी शाकिब अल हसन के बल्ले से निकले थे।
  • सिर्फ 52 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी। फिर 20 ओवर खेले बिना सिर्फ 106 रन पर ऑल आउट भी हो गए।
  • वहीं लक्ष्य के जवाब में नेपाल की शुरुआत भी बेहद खराब थी। 26 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे।
  • जिसमें कप्तान रोहित पौडेल(1) भी शामिल थे। पहले 4 बल्लेबाजों में आसिफ शेख ने ही 17 रन बनाए उनके अलावा कुशल भूर्तेल(4), अनिल साह(0) और संदीप जोरा(1) ने निराश किया।
  • अंत में कुशल मल्ला(27) और दीपेन्द्र सिंह आइरी(25) ने पारी को संभाला।
  • लेकिन अंत के 4 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए और नेपाल 85 रन पर सिमट गई। तंजीम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

22 जून को भारत से होगी बांग्लादेश की भिड़ंत

  • बांग्लादेश की ग्रुप-1 यानी भारत के ग्रुप में सुपर-8 में एंट्री की है। दोनों टीमें 22 जून को आमने-सामने होने वाली है।
  • बांग्लादेश ने 4 में से 3 मैच जीतकर अगले पड़ाव में जगह बनाई है, दूसरी ओर भारत 3 में से 3 मैच जीती।
  • चौथा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। दोनों टीमों की भिड़ंत भी खास होने वाली है।
  • क्योंकि आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश ने भारत के ऊपर बढ़त बनाई थी, लेकिन बारिश के बाद टीम इंडिया ने मुकाबले में पकड़ बनाई और जीत हासिल की।

यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान के खिलाफ विराट-पंत समेत 3 खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, बेंच गर्म कर रहे इन प्लेयर्स को रोहित देंगे प्लेइंग-XI में मौका

Rohit Paudel BAN vs NEP