24 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करते हुए टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने एकदिवसीय करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली। ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी के दौरान जमकर छक्के-चौके लगाए। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से उन्होंने मेहमान टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर चौथा अर्धशतक लगाया। इसी बीच सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाज कैमरून ग्रीन के एक ओवर में बैक टू बैक छक्के जड़ सनसनी मचा दी।
Suryakumar Yadav ने खेली धुआंधार पारी
दरअसल, हुआ ये कि भारतीय टीम की पारी का 44 ओवर ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज कैमरून ग्रीन लेकर आए, जिसमें धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने उनकी बुरी तरह से धुनाई कर दी। ओवर की शुरुआत में ही उनका सामना सूर्यकुमार यादव से हुआ। पहली गेंद पर स्काई ने फाइन लेग की दिशा में छक्का लगाया। अगली गेंद पर स्कूप-स्वीप करते हुए उन्होंने गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज दिया।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से सिक्सर जड़ा। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने स्क्वेयर लेग की ओर छह रन के लिए भेज दी। इसी के साथ उन्होंने कैमरून ग्रीन के ओवर में बैक टू बैक चार छक्के जमा दिए। उनकी इस पारी की बूते टीम इंडिया 350 से भी ज्यादा का स्कोर हासिल करने में कामयाब हुई।
6⃣6⃣6⃣6⃣
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
The crowd here in Indore has been treated with Signature SKY brilliance! 💥💥#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/EpjsXzYrZN
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Suryakumar Yadav की हुई इस खास सूची में एंट्री
गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए पचास रन का पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से कुल तीन चौके और पांच छक्के निकले। इसी के साथ स्काई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। वह भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले छठे बल्ले बन गए हैं। उनसे पहले अजित अगरकर ने 21 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी। उनके बाद कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा