VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने पलक झपकते निकाली स्टीव स्मिथ की हेकड़ी, भारतीयों को चिढ़ाने पर दिया करारा जवाब, खुला रह गया मुंह

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Shardul Thakur ने शतकवीर स्टीव स्मिथ के उड़ाये तोते, सेकंड भर में बिखर गई गिल्लियां, खुला का खुला रह गया मुंह

WTC Final: 7 जून से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कातिलाना गेंदबाजी कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में स्टीव स्मिथ के बल्ले ने जमकर आग उगली। शतकीय पारी खेल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पारी को मजबूती प्रदान की। लिहाजा, स्टीव स्मिथ को पवेलियन वापिस भेज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारत की मुश्किलों को कम किया।

Shardul Thakur ने किया स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी का अंत

Shardul Thakur

लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच जारी है। आठ जून को दूसरे दिन का खेल खेला गया। जहां स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जड़ा। मुकाबले के पहले दिन से क्रीज़ पर मौजूद इस खिलाड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को खूब तंग किया और जमकर रन बटोरे।

जिसके चलते कंगारू टीम स्कोरबोर्ड पर 380 से ज्यादा रन लगाने में कामयाब हो सकी। हालांकि, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर भारतीय क्रिकेट टीम और रोहित शर्मा की टेंशन को दूर किया। भारतीय गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली, जिसपर स्टीव स्मिथ ने डिफ़ेंड करने की कोशिश की।

Steve Smith के उड़ गए तोते

लेकिन बॉल टप्पा खाकर तेजी अंदर की ओर आई और अंदरूनी किनारा लेकर ऑफ स्टंप्स पर जा लगी। जिसके बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पूरी टीम के साथ जश्न मनाया, तो वहीं स्टीव स्मिथ को निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने 268 गेंद पर 121 रन की पारी खेली। जिसमें 19 चौके शामिल थे।

गौरतलब यह है कि स्टीव स्मिथ ने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। वह भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जब-जब दोनों टीमें सामने आईं है तो उन्होंने कुल नौ सेंचुरी बनाई है। उनके पहले इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम है।

Shardul Thakur ने स्टीव स्मिथ को भेजा पवेलियन वापिस

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में रोहित शर्मा से गद्दारी करेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया को हराने के लिए लगाएगा एड़ी चोटी का जोड़

यह भी पढ़ें: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने उतारी खूंखार प्लेइंग-XI

indian cricket team steve smith ind vs aus Shardul Thakur