आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला खेलने वाली दोनों टीमें मिल चुकी है. 24 मई को राजास्थान रॉयल्स के खिलाफ धमाकेदार जीत कर सनराइर्जस हैदराबाद (SRH vs RR) ने फाइनल का टिकट हासिल किया। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें पैट कमींस की टीम 36 रन से जीत हुई। लगभग छह साल के बाद SRH फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। ऐसे में काव्य मारन ख़ुशी से झूमती नज़र आईं। दूसरी ओर, कप्तान पैट कमिंस ने भी ज़ोरदार जश्न मनाया।
SRH जीत के बाद कमिंस की गोद में चढ़े अभिषेक
- आईपीएल 2024 में पैट कमींस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन कमाल का रहा। बल्लेबाज़ो से लेकर गेंदबाज़ों तक टीम शानदार लय में नज़र आई है।
- वहीं, शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ खेले गए मौजूदा सीजन के क्वालीफ़ायर -2 में SRH ने धमकेदार प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट हासिल किया, जिसकी बाद खिलाड़ियों की ख़ुशियों कि ठिकाना ही नहीं रहा।
- इस बीच फ़्रेंचाइज़ी की मालकीन काव्या मारन भी खुश नज़र आई। हैदराबाद में मैच जीत जाने के बाद युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने कप्तान पैट कमिंस को गले लगाया। इसके बाद वह पूरे मैदान पर जोश से भागते दिखे।
- इस बीच अब्दुल समद दूसरे खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाए दिखाई दिए, जबकि काव्या मारन ने स्टैंड्स पर अपनी टीम की जीत को सेलिब्रेट किया। वहीं, अब सनराइजर्स हैदराबाद का सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
THE MOMENT SRH QUALIFIED FOR FINAL IN THIS IPL 2024. 🔥
- The Happiness & celebrations of Captain Pat Cummins, players & Kavya Maran was priceless. 🧡 pic.twitter.com/cJgSmxaVu9
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 24, 2024
SRH की हुई 36 रन से जीत
- बात की जाए मैच की तो टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाज़ी के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को न्योता दिया, जिसके बाद टीम का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा।
- पहले ही ओवर में टीम ने अपने धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा का विकेट खो दिया। वह महज़ दस रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 34 रन बनाए, जबकि राहुल त्रिपाठी 37 रन की पारी खेल सके।
- हालाँकि, इस बीच हेनरिक क्लासेन ने पचास रन की दमदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 175 तक पहुंचा दिया। जवाब में यशस्वी जायसवाल के 42 रन जड़कर लौट जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स की पारी लड़खड़ाती हुई नज़र आई।
- ऐसे में ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरा और नाबाद 56 रन बनाए। लेकिन उनकी यह पारी भी आरआर को जीत नहीं दिला सकी और वो 139 रन बना पाई, जिसके चलते उसके हाथ 36 रन से हार लगी।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां