Shubman Gill: मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया.ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 276 रनो पर ही सीमेट गई. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली.
वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड़ आए, लेकिन गायकवाड़ 71 रन बनाकर आउट हो गए. जिसके बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने आए. जिन्होंने गिल के शतक के लिए अपने विकेट की कर्बानी दे दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
शुभमन गिल ने श्रेयस को कराया रन आउट
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में बड़ी निडरता से बल्लेबाजी करते हुए कंगारु गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में 74 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के देखने को मिले.
लेकिन आउट होने से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को 3 रनों पर रन आउट करावा दिया. यह घटना 24वें ओवर में देखने को मिली. गिल ने हल्के हाथों से फ़्लैट गेंद को कवर की दिशा में धकेला. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच रनिंग में तालमेल नहीं दिखा.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/Srkxtaylor/status/1705226791596745028
Shubman Gill पर भड़के श्रेयस अय्यर
हालांकि कॉल गिल की थी, जिसके वजह से नॉन स्ट्राइकर पर खड़े अय्यर दौड़ पड़े. जिसके बाद शुभमन ने अचानक अपना मना कर दिया और अय्यर क्रीज में सुरक्षित नहीं पहुंच पाए. जिसके कैमरन ग्रीन की अच्छी फ़ील्डिंग करते हुए श्रेयस को वापस आने का कोई मौक़ा नहीं था और रन आउट करते हुए भारतयी बल्लेबाज को चलता कर दिया. इंजरी के बाद वापसी करने का अय्यर के पास सुनहरा मौका था. ऐसे में श्रेयस पवेलियन लौटते हुए शुभमन से नाराज होकर अपशब्द कहते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/cricbaaz2/status/1705233034101068201
यह भी पढ़े: किस्मत का मारा लाबुशेन बेचारा, केएल राहुल ने अजीबो-गरीब तरीके से कर दिया OUT, जमकर वायरल हुआ VIDEO