टीम इंडिया के युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पिछले कई समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों ही अक्सर अपनी निजी जिंदगी की वजह से लाइमलाइट में नजर आते हैं। इसी बीच एक बार फिर सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल चर्चाओं का विषय बन गए हैं। 19 अक्टूबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम बांग्लादेश के मुकाबले के दौरान जब शुभमन गिल ने मोहम्मद तौहीद हृदोय का कैच पकड़ा तो सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) खुशी से झूम उठी और तालियां बजाती नजर आई।
Shubman Gill के कैच पकड़ने के बाद खुश से झूम उठी सारा तेंदुलकर
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 17वें मुकाबले में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। हर मैच की तरह से इसमें भी हजारों भारतीय फैंस टीम इंडिया के सपोर्ट के लिए स्टेडियम पहुंचे। इस बीच पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर भी भारतीय खिलाड़ियों का समर्थन करती नजर आई।
वहीं, जब 38वें ओवर में जब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने मोहम्मद तौहीद हृदोय का कैच पकड़ा तो सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) खुशी से झूमती दिखी। इसके बाद से ही उनके इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आया। दरअसल, हुआ ये कि 38वें ओवर की दूसरी गेंद शार्दुल ठाकुर ने मोहम्मद तौहीद हृदोय को डाली। बांग्लादेशी बल्लेबाजों को उन्होंने विकेट लाइन पर हार्ड लेंथ की गेंद करवाई।
सारा तेंदुलकर का रिएक्शन हुआ वायरल
इस पर मोहम्मद तौहीद हृदोय पुल शॉट खेलने के लिए गए लेकिन वह शार्दुल ठाकुर की गेंद के उछाल और गति से चकमा खा गए, जिसके चलते मोहम्मद तौहीद हृदोय मिस टाइम कर बैठे। बॉल बल्ले से लगने के बाद शॉर्ट मिड के फील्डर शुभमन गिल के पास गई और उन्होंने आसान-सा कैच लपक लिया। उनके कैच पकड़ने के बाद कैमरामैन ने कैमरा सारा तेंदुलकर की ओर घुमाया और इस दौरान वह जोर-जोर से तालियां बजाती दिखी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर