VIDEO: रेप केस में जमानत पर छूटे गेंदबाज ने वर्ल्ड कप में डाली 'बॉल ऑफ द सेंचुरी', बल्लेबाज की बत्ती हुई गुल, खड़े-खड़े हो गया OUT

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Sandeep Lamichhane Ball of the century in world cup 2023 qualifier

World Cup 2023: नेपाल क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अब वह वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपनी जगह बनाने के लिए जिंबाब्वे में क्वालिफायर्स मुकाबला खेल रही है जहां वो अपने प्रदर्शन से बड़ी टीमों को हैरान कर रही है. नेपाल के बड़े खिलाड़ियों में शुमार संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) का प्रदर्शन भी विश्वकप क्वालिफायर मुकाबलों में शानदार रहा है. नीदरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की. उनकी गुगली के सामने नीदरलैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आए जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

संदीप की गुगली पर चकमा खा गए नीदरलैंड के बल्लेबाज

Sandeep Lamichhane

नीदरलैंड और नेपाल (NEP vs NED) के बीच हुए मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें संदीप की गुगली को समझने में नीदरलैंड (Sandeep Lamichhane)  के बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है और वे अपना विकेट गंवाते हुए नजर आ रहे हैं. संदीप की गेंद पर विक्रमजीत सिंह जहां एल्बीडब्ल्यू आउट हुए वहीं वेस्ले बरेसी रिवर्स स्विप खेलने की कोशिश में सीधे कैच थमा बैठे. संदीप ने 10 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने जिन गेंदों पर विकेट चटकाए उसका वीडियो वायरल हो रहा है.

World Cup 2023: ऐसा रहा मैच का हाल

NEP vs NED

संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी जरुर की लेकिन नेपाल बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से स्कॉटलैंड के हाथों 7 विकेट से हार गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम 44.3 ओवरों में सिर्फ 167 पर सिमट गई थी. नीदरलैंड ने 27.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन का लक्ष्य हासिल कर नेपाल को 7 विकेट से हरा दिया.

रेप केस में फंसे

Sandeep Lamichhane

संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) नेपाल क्रिकेट के बहुत बड़े नाम हैं. वे IPL के साथ साथ दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेल चुके हैं. बेहतरीन स्पिन गेंदबाज होने की वजह से लीग क्रिकेट में उनकी बड़ी मांग है साथ ही वे नेपाल के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए भी काफी सफल रहे हैं. 22 साल के संदीप 47 वनडे में 107 और 40 टी 20 में 78 विकेट ले चुके हैं.

आपको बता दें कि संदीप पर एक 17 साल की लड़की के रेप का आरोप दर्ज है. 8 सितंबर 2022 को इसी केस में नेपाल की एक अदालत ने उनपर वारंट ईश्यू किया था. तब वे कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे थे. देश लौटने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव को BCCI से मिली चेतावनी, नहीं मानी ये बात तो बर्बाद हो जाएगा सुनहरा करियर

Sandeep Lamichhane NEP vs NED