Rohit Sharma: वेस्टइंडीज और भारत के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल पार्क में दूसरा वनडे मैच खेला गया. इस मैच में भारत को 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. इस बीच इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) युजवेंद्र चहल से हाथा पाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान विराट कोहली भी दोनों को देखकर दंग रह जाते हैं.
चहल के साथ मस्ती करते नजर आए Rohit Sharma
दरअसल वेस्टइंडीज बनाम भारत के दूसरे मैच में हार्दिक पांड्या कप्तानी के लिए मैदान पर उतरे. दरअसल इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया था. उनके साथ विराट कोहली को भी आराम दिया गया था. इस दौरान दोनों खिलाड़ी अन्य खिलाड़ियों के साथ डगआउट में मस्ती करते नजर आए. इस दौरान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करते नजर आए. वह चहल को पीटती नजर आय. इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं.
यहां वीडियो देखें
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1685553213200539648?s=20
रोहित को चहल के कंधों पर मारते देखा गया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) , युजवेंद्र चहल, विराट कोहली और जयदेव उनादकट डग आउट में बैठे नजर आ रहे हैं. इस दौरान रोहित चहल के साथ मस्ती करते नजर आए. इस दौरान जब कैमरा उनकी तरफ गया तो रोहित चहल के कंधे ठोकते नजर आए.
इस दौरान देखा जा सकता है कि रोहित की इस हरकत को देखकर विराट कोहली और जयदेव उनादकट हस्ते हुए नजर आए. हालांकि, जब यह घटना कैमरे में कैद हुई तो रोहित टोपी से अपना चेहरा छिपाते नजर आए. बता दें कि ये घटना वेस्टइंडीज की पारी के 23वें ओवर के दौरान देखने को मिली.
चहल अक्सर Rohit Sharma के साथ मस्ती करते नजर आते
आपको बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल अपने मस्ती के लिए जाने जाते हैं. उन्हें अक्सर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है. इसके अलावा वेस्टइंडीज बनाम भारत के दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 40.5 ओवर में 181 रन पर ढेर कर दिया.
ईशान किशन टीम इंडिया के एकमात्र बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने शाई होप (63) और केसी कार्टी (48) की नाबाद पारियों के दम पर 182 रनों के लक्ष्य को 36.4 ओवर में जीत लिया.
ये भी पढ़ें : WI vs IND दूसरे वनडे की बीच आई बुरी खबर, सीरीज खत्म होते ही ये खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान