VIDEO: मोहम्मद शमी के 5 विकेट लेने पर राहुल द्रविड़ को हुई जलन! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Mohammed Shami के 5 विकेट लेने पर राहुल द्रविड़ को हुई जलन! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिएक्शन

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 22 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यादगार प्रदर्शन किया। मोहाली के मैदान पर उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी की छाप छोड़ फैंस के दिल में जगह हासिल की। ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों पर मोहम्मद शमी का कहर जमकर टूटा।

पांच बल्लेबाजों का शिकार कर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। इस दौरान उन्होंने (Mohammed Shami) कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। लेकिन इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर भारतीय फैंस के दिल में कई सवाल खड़े हो गए हैं।

Mohammed Shami ने की कातिलाना गेंदबाजी

Mohammad Shami

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है, जोकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी का है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर सनसनी मचा दी है। उन्होंने पांच विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाई। मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों को आउट कर उन्होंने भारत को अहम सफलता दिलाई।

राहुल द्रविड़ के चेहरे पर दिखी निराशा

वहीं, अब उनकी इस गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। हालांकि, इस दौरान एक वीडियो में भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन भी देखने को मिला, जिसमें वह खुश होने की बजाय थोड़े उदास नजर आए। इस रिएक्शन को देखने के बाद फैंस के दिल में कई सवाल उठे और उन्होंने कयास लगाना शुरू कर दिया कि राहुल द्रविड़ मोहम्मद शमी की गेंदबाजी से ज्यादा खुश नहीं हैं। 

https://twitter.com/feel_code/status/1705195175625302208?s=20

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Mohammed Shami ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज

Mohammed Shami

गौरतलब है कि वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यह कहना जल्दबाजी होगी कि राहुल द्रविड़ मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की गेंदबाजी से खुश नहीं हैं। क्योंकि भारतीय तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन कर महफ़िल लूट ली। इसी के साथ उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं।

वह 2007 के बाद भारत में वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इसके अलावा मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा कपिल देव और अजीत अगरकर ने किया था। 

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Mohammed Shami indian cricket team ind vs aus