VIDEO: विकेट को तरसा भारत, तो अश्विन ने पानी पिलाने के बहाने दिया गुरु मंत्र, अगले ही ओवर में कुलदीप ने किया शिकार

Published - 19 Oct 2023, 11:17 AM

VIDEO: विकेट को तरसा भारत, तो R Ashwin ने पानी पिलाने के बहाने दिया गुरु मंत्र, अगले ही ओवर में कुलद...

भारतीय टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुछ भी अच्छा नहीं गुज़रा है। भारत ने टूर्नामेंट के अपने चार मुक़ाबले खेल लिए हैं, लेकिन रविचंद्रन अश्विन को एक भी मैच का हिस्सा नहीं बनाया गया। वह खिलाड़ियों को पानी पिलाते नज़र आए। वहीं, 19 अक्तूबर को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जब टीम इंडिया विकेट के लिए संघर्ष कर रही थी, तो रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने रोहित शर्मा को गुरूमंत्र दिया, जिसके बाद भारत को पहली सफलता दिलाई।

R Ashwin ने रोहित शर्मा को दिया गुरमंत्र

R. Ashwin

19 अक्तूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुक़ाबला खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच मैं भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर कप्तान नजमुल शान्तो ने पहले गेंदबाज़ी करने के लिए टीम इंडिया कप न्योता दिया। लेकिन पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 14 ओवर तक भारतीय गेंदबाज़ विकेट के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए।

बांग्लादेश की सलामी जोड़ी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। टीम की ऐसी हालत देख रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) ने मोर्चा अपने हाथों में लिया। ड्रिंक ब्रेक के दौरान वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास गए और उनके साथ कुछ बातचीत की। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो रोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए कुलदीप यादव को लेकर आए। लिहाजा, बांग्लादेश की पारी के 15वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए कुलदीप यादव आए।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

R Ashwin की सलाह आई भारत के काम!

ओवर की चौथी गेंद पर उनका सामना तंज़िद हसन से हुआ। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के द्वारा गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद पर बल्लेबाज ने स्वीप शॉट खेलने का प्रयास किया। बॉल टप्पा खाकर तेजी से टर्न हुए और पैड्स पर जा लगी। ऐसे में गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की बड़ी अपील की और अंपायर ने तंज़िद हसन को आउट करार दे दिया।

हालांकि, इस फैसले के बाद तंज़िद ने अपने साथी खिलाड़ी लिटन दास से बात की और रिव्यू लेना सही नहीं समझा। इसी के साथ भारत को पहला विकेट मिला और कुलदीप यादव ने बांग्लादेश की साझेदारी का अंत किया। तंज़िद हसन और लिटन दास के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की पार्ट्नर्शिप हुई। तंज़िद खान 51 रन बनाकर पवेलीयन लौटे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई पहली सफलता

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1714942572786065444

Tagged:

World Cup 2023 Rohit Sharma r ashwin kuldeep yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर