VIDEO: 49 चौके-4 छक्के, पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया में चयन ना होने पर निकाला गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाला तिहरा शतक

Published - 21 Jun 2024, 11:11 AM

49 चौके-4 छक्के, Prithvi Shaw ने टीम इंडिया में चयन ना होने पर निकाला गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में...

2018 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) फिलहाल टीम इंडिया से गायब हैं। पिछले तीन सालों से वह वापसी की राह देख रहे हैं। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें लगातार नजरअंदाज किया है। 2021 के बाद से ही उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। ऐसे में पृथ्वी शॉ ने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और वहां अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेर रहे हैं। इस बीच में उन्होंने (Prithvi Shaw) एक मैच में चौका मारकर अपना तिहरा शतक पूरा किया।

Prithvi Shaw ने मचाई अपनी बल्लेबाजी से सनसनी

  • भले ही पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को पिछले तीन सालों से टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन डोमेस्टिक क्रिकेट में वह अपना दबदबा कायम करने में सफल रहे हैं।
  • पिछले कुछ सीजन में उनका बल्ला जमकर बोला और उन्हें शतक और दोहरे-तीसरे शतक जड़ें। वहीं, साल 2022-23 में हुए रणजी ट्रॉफी के दौरान पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया।
  • दरअसल, 10 जनवरी से असम और मुंबई के बीच मैच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर गोकुल शर्मा ने पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई टीम को बुलाया।

Prithvi Shaw ने जड़ा तिहरा शतक

  • पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और अजिंक्य रहाणे की तूफ़ानी पारी की मदद से टीम ने 687 रन पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। हालांकि, इस बीच युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने गेंदबाजों की कुटाई कर खूब रन बटोरें।
  • उन्होंने 49 चौकों और चार छक्कों की मदद से 383 गेंदों पर 379 रन बनाए। उन्होंने जैसे ही 377 रन स्कोर कर लिए वैसे ही वह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मुंबई के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बन गए हैं।
  • इसके अलावा वह रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक, विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ने एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

पृथ्वी की पारी ने दिलाई मुंबई को जीत

  • मैच की बात की जाए तो पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के अलावा अजिंक्य रहाणे के बल्ले ने धमाल मचाया। उन्होंने 302 गेंदों में 15 चौकों और दो छक्कों की मदद से 191 रन जड़े।
  • मुशीर खान ने 42 रन, अरमान जफर ने 27 रन और सरफराज खान ने 28 रन बनाए। जवाब में असम की टीम पहली पारी में 370 और दूसरी पारी में 189 रन बना पाई। परिणामस्वरूप, मुंबई के हाथ एक पारी और 128 रन से जीत लगी।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team Prithvi Shaw Ranji Trophy 2023 bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.