Prithvi Shaw: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भले ही भारत में मौका नहीं मिल रहे हों. लेकिन वह इंग्लैंड में अपने बल्ले से तहलका मचा रहे हैं. लंदन रॉयल्स वनडे कप में पृथ्वी शॉ एक के बाद एक धुआंधार पारियां खेली है. उन्होंने रविवार को डरहम के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलते हुए नाबाद 125 रन बनाए. शॉ की इस पारी के दम पर उनकी टीम नॉर्थेम्प्टनशायर ने यह मुकाबला 6 विकेट और 146 गेंद शेष रहते हुए ही जीत लिया.
Prithvi Shaw ने इग्लैंड में लगाया शतक
लंदन रॉयल्स वनडे कप में ग्रुप बी में नॉर्थेम्प्टनशायर और डरहम के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रनों पर ही सिमेट गई. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करके हुए नॉर्थेम्प्टनशायर ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया.
इस मैच की जीत के हीरो भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रहें. जिन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक डाला. शॉ ने इस मैच में नाबाद रहते हुए 76 गेंदों में 126 रनों विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनकी पारी में 15 चौके और 7 छक्के देखने को मिले.
शानदार फॉर्मं में हैं पृथ्वी शॉ
इंग्लैंड की धरती पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) बल्ले से कहर मचा रहे हैं. उनके बल्ले रन रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. उन्होने 9 अगस्त को सॉमेरसेट के खिलाफ 244 रनों की पारी खेली खेली. वही अब उन्होंने डरहम के खिलाफ 76 गेंदों में 126 रन की पारी खेली. बता दें कि शॉ ने अभी लिस्ट ए के लिए 4 मैच खेले हैं. जिसमें 124, 244, 26, 34 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 1 अर्धशतक देखने को मिले.
विश्व कप में हो सकती वापसी
भारत में इस साल अक्टूबर में विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए अभी टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया जाना बाकी है. उससे पहले पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड में एक बाद एक 2 शतक जड़कर टीम इंडिया के लिए दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में शॉ को विश्व कप के लिए चुना जा सकता हैं.
He's done it again! 🌟
— Metro Bank One Day Cup (@onedaycup) August 13, 2023
Prithvi Shaw has another #MBODC23 century as the Steelbacks chase down 199 to win pic.twitter.com/b4B8NfOgNe
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए संन्यास से वापसी करेगा ये खूंखार खिलाड़ी! खुद कप्तान ने लगाई मुहर