VIDEO: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने PM Modi से की मुलाकात, इस खिलाड़ी की ओर उंगली कर ठहाके लगाने लगे प्रधानमंत्री
VIDEO: वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया ने PM Modi से की मुलाकात, इस खिलाड़ी की ओर उंगली कर ठहाके लगाने लगे प्रधानमंत्री

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने आज यानि 4 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की है। सुबह 6 बजे बारबडोस से एयर इंडिया का विमान सभी खिलाड़ियों को नई दिल्ली लेकर आया। जहां एक भव्य स्वागत के बाद टीम इंडिया ने पीएम से भेंट की और उनके साथ बातचीत भी की। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, क्योंकि पीएम (PM Modi) इस दौरान एक खिलाड़ी पर उंगली दिखाते हुए हंसते हुए भी नजर आए।

PM Modi ने की मुलाकात

  • 13 साल के बाद भारत ने वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती गई थी, यानि कि ये पहला मौका है जब नरेंद्र मोदी (PM Modi) के कार्यकाल के दौरान भारत विश्व विजेता बना है।
  • ऐसे में मोदी जी से मिलना तो बनता ही था। सुबह 6 बजे दिल्ली आते ही टीम इंडिया सीधा लोक कल्याण मार्ग पीएम आवास पर पहुंचे।
  • समाचार एजेंसी एएनआई की ओर वीडियो साझा की गई है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेडकोच राहुल द्रविड़ प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंपते हुए तस्वीर खिचवाते हैं।
  • इसके बाद सभी खिलाड़ी पीएम के साथ बैठकर बातचीत करते हैं।

इस खिलाड़ी की ओर देखकर हंसे मोदी

  • बातचीत के दौरान एक मजेदार किस्सा होता है, वीडियो में देखा गया कि पीएम मोदी (PM Modi) युजवेन्द्र चहल की ओर से उंगली से इशारा करते हुए हंस पड़ते हैं।
  • दूसरी ओर स्पिनर भी हंस देता है अब दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर तो कोई खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि वीडियो में आवाज नहीं है।
  • लेकिन जाहिर तौर पर खिलाड़ी और पीएम के बीच हंसी-मजाक चल रहा था।
  • इसके बाद विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को भी बातचीत करते हुए देखा गया।

यहां देखें वीडियो –

मुंबई में होगी विजय परेड

  • गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी भारतीय क्रिकेट टीम से मुलाकात कर चुके हैं।
  • अहमदाबाद में जब रोहित शर्मा ट्रॉफी से 1 कदम दूर रह गए थे तो पीएम ने ड्रेसिंग रूम में जाकर उनका और विराट कोहली का हाथ पकड़कर हौसला बढ़ाया था। फिर पूरी टीम को भी ऊर्जा प्रदान की थी।
  • जिसमें सबसे उल्लेखनीय बात ये थी कि उन्होंने मोहम्मद शमी को गले से लगाया और प्रदर्शन पर खास अंदाज में बधाई दी।
  • इसके साथ ही आपको बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया मुंबई की ओर कूच करने वाली है जहां खुली बस में विजय परेड की जाएगी।

यह भी पढ़ेंनींद ने बर्बाद कर दिया होनहार क्रिकेटर का करियर, माफी मांगने पर भी मैनेजमेंट ने किया स्क्वॉड से बाहर, खुलासे से मची सनसनी