पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत पधार चुकी है। 27 सितंबर को बाबर आजम एंड कंपनी ने भारत की धरती पर कदम रखा है। लगभग सात सालों के बाद पाकिस्तान टीम ने भारत दौरा किया है। वहीं, भारत आते ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने फैंस को अनोखे अंदाज में संदेश दिया। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Pakistan Team ने भारतीय सरजमीं पर रखा कदम
टी20 विश्वकप 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) ने भारत में कदम रखा है। बाबर आजम की अगुवाई वाले इस दल को अपने मुख्य अभियान की शुरुआत से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलना है, जिसका आयोजन हैदराबाद में किया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान से दुबई के रास्ते पाकिस्तान क्रिकेट टीम का दस्ता हैदराबाद एयरपोर्ट पर 27 सितंबर को रात 8 बजे लैंड किया।
दुबई में नौ घंटे की वैटिंग के बाद पाकिस्तान का भारत में आगमन हुआ है। जिसके बाद उनके आगमन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान समेत तमाम पाकिस्तान के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
Pakistan cricket Team has landed in Hyderabad.... #missionworkdcup pic.twitter.com/LxlQKlFf37
— Mariya Rajput (@mariya_raj10) September 27, 2023
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Pakistan Team के लिए 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को किया तैनात
भारत पहुंचते ही इफ्तिखार अहमद ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अनोखे अंदाज में संदेश दिया। वायरल हो रहे वीडियो में इफ्तिखार अहमद फैंस को विक्ट्री का इशारा करते दिखे। इसके अलावा उन्होंने थम्ब्स-अप का साइन भी दिखाया। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने दुबई से हैदराबाद लैंड किया है। भारत के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बुधवार को तड़के लाहौर से उड़ान भरी थी।
बता दें कि पाकिस्तान टीम को 48 घंटे पहले ही भारत का वीज़ा मिला था। पाकिस्तान टीम के लिए 4 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है। 14 अक्टूबर को पाकिस्तान टीम का सामना भारत से होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ये बहुचर्चित मैच खेला जाना है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर