रोहित शर्मा को गले लगाकर फूट-फूट कर रोईं नीता अंबानी, फिर सूर्या-हार्दिक पर बरसाया प्यार, VIDEO वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma को गले लगाकर फूट-फूट कर रोईं नीता अंबानी, फिर सूर्या-हार्दिक पर बरसाया प्यार, VIDEO वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 5 जुलाई को मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के संगीत समारोह में शामिल हुए। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत मुंबई इंडियंस के सभी खिलाड़ियों ने अपनी मौजूदगी से सेरेमनी में चार चांद लगा दिए।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेन्ट के संगीत में कई बॉलीवूड हस्ती भी उपस्थित थे। इस बीच नीता अंबानी ने हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मंच पर बुलाकर टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने का जश्न मनाया।

Rohit Sharma को गले लगाकर फूट-फूट कर रोईं नीता अंबानी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को खत्म हुए एक हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी तक भारतीय फैंस टीम के ट्रॉफी जीतने के जश्न में डूबे हुए हैं। 17 सालों के बाद भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही है।
  • इसलिए टीम इंडिया के समर्थक अभी तक इस जीत का जोरों-शोरों से सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच भारत की जानी-मानी हस्ती नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने भी टीम की जीत को सेलिब्रेट किया।
  • दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए उन्होंने अपने बेटे अनंत अंबानी के संगीत का दिन चुना है। दरअसल, इस समय अंबानी परिवार अनंत और राधिका मर्चेन्ट की शादी की तैयारियों में लगा हुआ है।

यहां देखें वीडियो - 

 तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा हॉल

  • 5 जुलाई को कपल का संगीत समारोह हुआ, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े-बड़े दिग्गजों ने शिरकत की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी वहा मौजूद थे।
  • ऐसे में उन्हें सम्मानित करने के लिए नीता अंबानी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने टीम की जीत का जश्न मनाने की लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अन्य खिलाड़ियों के साथ पूजा की।
  • फिर नीता अंबानी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को गले से लगाया और फूट-फूट कर रोईं।

हार्दिक पंड्या के लिए नीता अंबानी ने दी खास स्पीच

  • वहीं, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पंड्या जब मंच पर आए तो संगीत समारोह में मौजूद सभी मेहमानों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा।
  • नीता अंबानी ने हार्दिक पंड्या के लिए खास स्पीच भी दी। उनके लिए उन्होंने कहा कि 'कठिन समय नहीं टिकता लेकिन कठिन लोग टिकते हैं!'
  • अंत में मुकेश अंबानी ने आकर टीम इंडिया के लिए कुछ शब्द बोले और हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की तारीफ़ों के पुल बांधे। साथ ही उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि कैसे यह उन्हें 2011 की आखिरी भारतीय विश्व कप जीत की भावना में वापस ले गया!

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इन 2 भारतीयों का हो जाए चयन, तो अकेले दम पर पलट देंगे मैच! एक तो 200 की स्ट्राइक रेट से कूटता है रन

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma indian cricket team hardik pandya Krunal Pandya Suryakumar Yadav