VIDEO: नवदीप सैनी की रफ्तार का हाहाकार, पहली ही गेंद पर अंग्रेज बल्लेबाज को किया चारों खाने चित, 3 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां

author-image
Mohit Kumar
New Update
Navdeep Saini First Ball Wicket in County Cricket Video

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को लगभग 2 साल के अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला है। 12 जुलाई से शुरू होने जा रहे वेस्टइंडीज दौरे की टेस्ट सीरीज में भारतीय दल में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें 24 महीने के बाद टीम इंडिया ने क्यों याद किया है, इसका मुजायरा उन्होंने काउंटी क्रिकेट में अपनी धारदार गेंदबाजी से दे दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।

Navdeep Saini ने रफ्तार से मचाया कोहराम

Navdeep Saini - County Cricket Navdeep Saini - County Cricket

दरअसल, इंग्लैंड में इस समय एशेज़ सीरीज के अलावा काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी वॉर्सेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं। 26 जून को वॉर्सेस्टरशायर बनाम डर्बीशायर मुकाबले में नवदीप सैनी ने अपनी रफ्तार का कहर दिखाया। डर्बीशायर की पहली पारी की पहली ही गेंद पर दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज हैरी लैम को चलता कर दिया गया।

नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की पहली गेंद ही गुड लेंथ से टप्पा लेते हुए अंदर की ओर आई, लेकिन बल्लेबाज ने इसे ऑफ स्टंप के बाहर समझते हुए छोड़ने के प्रयास किया। यही नवदीप सैनी ने अपना जलवा दिखाया और गेंद सीधा विकेटों में जाकर लगी, कुछ देर तक तो विदेशी बल्लेबाज को अपने इस प्रकार आउट होने के तरीके पर यकीन ही नहीं हो पाया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें -  टीम इंडिया के ‘चीफ सेलेक्टर’ का हुआ चयन, भारत को 2007 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने संभाली कमान

यहां देखें वीडियो -

Navdeep Saini की टीम की मजबूत पकड़

बात की जाए मैच की तो वॉर्सेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान जैक लिब्बी के 78 रन शामिल थे। इसके जवाब में डर्बीशायर के कप्तान ने भी 159 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 374 रन बना डाले थे।

इस पारी के दौरान नवदीप सैनी ने 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट झटका और 83 रन दे दिए थे। हालांकि टीम इंडिया के नजरिए से उन्हें आगामी मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वॉर्सेस्टरशायर के साथ नवदीप सैनी ने 4 मैच का करार किया था, लेकिन अब टीम इंडिया के साथ जुडने के लिए उन्हें काउंटी क्रिकेट को बीच में ही छोड़ना होगा।

2 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि नवदीप सैनी को 2 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है। बकौल गेंदबाज उन्हें दोबारा टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जैसे ही वे काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए लंदन उतरे तब ही उन्हें अपने चयन की जानकारी मिली। गौरतलब है कि भारत को 12 जुलाई से अपना पहला टेस्ट मैचक खेलना है, देखना दिलचस्प होगा कि नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को 2 मैच की सीरीज में मौका मिलत है या नहीं।

यह भी पढ़ेंवीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए चुनी 4 टीम, पाकिस्तान समेत भारत के 2 दुश्मनों को दी जगह

NAVDEEP SAINI county cricket