Mohammed Shami: 22 अक्टूबर को विश्व कप 2023 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और कीवी टीम को बल्लेबाज़ो करने का न्योता दिया. इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने कमाल की गेंदबाज़ी की और न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के होश उड़ा दिए. उन्होंने 2 गेंद पर 2 बैक टू बैक विकेट लिया. खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान बैक टू बैक विकेट में बल्लेबाज़ों को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Mohammed Shami ने बिखेरा जलवा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तेज़ गेंदबाज़ मैट हेनरी को क्लीन बोल्ड कर दिया. दरअसल इससे एक गेंद पहले शमी ने मिचेल सेंटनर को अपनी घातक यॉर्कर से क्लीन बोल्ड कर दिया था. शमी ने बैक टू बैक विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड की बल्लेबाज़ों का धागा खोल दिया. बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक उन्हें विश्व कप में मौका नहीं दिया था, हालांकि आज, जब उन्हें अंतिम एकादश में मौका दिया गया तो उन्होंने अपनी प्रतिभा को भुनाते हुए कीवी बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी.
यहां देखें वीडियो -
— cricbaaz2 (@cricbaaz2) October 22, 2023
Mohammed Shami ने झटके पांच विकेट
बैक टू बैक क्लीन बोल्ड करने के बाद मोहम्मद शमी यहीं नहीं रुके. उन्होंने 130 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे डेनियस मिचेल को भी आउट कर दिया. 10 ओवर के स्पेल में मोहम्मद शमी ने 5.40 की इकोनॉमी रेट के साथ 54 रन खर्च कर 5 विकेट हासिल किया. उनके अलावा फिरकी गेंदाबाज़ कुलदीप यादव ने 2 विकेट हासिल किया.
273 रनों पर सिमट गई न्यूज़ीलैंड
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 273 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे 0 के स्कोर पर तो विल यंग ने 17 रनों का योगदान दिया. वहीं रचिन रवींद्र ने 75 रनों की पारी खेली. इसके अलावा डेनियल मिचेल ने 130 रनों का योगदान दिया, हालांकि मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाज़ी के आगे न्यूज़ीलैंड 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 273 रन ही बना सकी.
यह भी पढ़ें; हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा