Mohammad Amir: वेस्टइंडीज़ में कैरोबियन प्रीमियर लीग का आगाज़ हो चुका है. इस लीग में दुनिया के अलग अलग देशों से खिलाड़ियों ने भाग लिया है. 16 अगस्त को इस लीग में जमैका तैलवाह बनाम सेंट लूसिया के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने जमैका तैलवाह की ओर से हिस्स लिया.
हालांकि इस मैच में वह काफी महंगे साबित हुए. उन्हें रोशन प्राइमस ने अपना निशाना बनाया और जमकर कूटा. इस दौरान रोशन प्राइमस ने मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir)की गेंद पर ऐसा छक्का जड़ दिया, जिससे उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. इस शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है.
रोशन प्राइमस ने जड़ा तूफानी छक्का
इस मैच में रोशन प्राइमस ने सैंट लूसिया की ओर से खेलते हुए अपनी टीम की ओर से धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की गेंद पर एक छक्का जड़ा. अब इस छक्के की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आमिर अपनी गेंद के दौरान एक सोलो गेंद फेकते हैं. लेकिन बदकिस्मति से यह गेंद रोशन प्राइमस के पाले में गिरती है. जिसके बाद वह 96 मिटर लंबा छक्का मार देते हैं. जिसके बाद आमिर की आंखे खुली की खुली रह जाती हैं. रोशन प्राइमस ने इस मैच में 37 रनों की पारी खेली.
Primus SMASHES Mohammed Amir with a 96 meter six for our @republicbanktt play of the day! #CPL23 #SLKvJT #CricketPlayedLouder #BiggestPartyInSport #RepublicBank pic.twitter.com/nPhn1RBI6Q
— CPL T20 (@CPL) August 17, 2023
महंगे साबित हुए Mohammad Amir
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर(Mohammad Amir)इस मैच में महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च किए. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 11.80 का रहा था. वहीं मोहम्मद आमिर के अलावा सलमान इरशाद और फेबियन एलेन महंगे साबित हुए. इसके अलावा उनकी टीम की ओर से बाकि के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया इसलिए जमैका तैलवाह ने मुकाबले को जीत लिया.
जमैका तैलवाह ने जीता मुकाबला
इस मैच में जमैका तैलवाह ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे. जमैका की ओर से सबसे ज्यादा रन ब्रैंडन किंग ने बनाए थे. उन्होंने 81 रनों की पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंट लुसिया की टीम 176 रन ही बना सकी. लुसिया की ओर से रोस्टेन चेस ने 53 रनों की पारी खेली थी. जमैका की टीम ने मुकाबले को 11 रन से अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा