VIDEO: 180 मिनट की बैटिंग, 10 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पारी, मेहदी हसन ने शतक के बाद जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mehidy Hasan Miraz

एशिया कप 2023 के चौथे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर महफ़िल लूट ली। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने गेंदबाजों की कुटाई कर जमकर रन बटोरे। 3 सितंबर को लाहौर के मैदान पर हुए इस मैच में मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) ने तूफ़ानी पारी खेल आतिशी शतक जड़ा। सेंकड़ा पूरा करने के बाद वह खुशी से झूमते हुए दिखे। दूसरी ओर, बांग्लादेशी खेमे में भी काफी उत्साहित नजर आया है।

शतक के बाद खुशी से झूमते दिखे Mehidy Hasan Miraz

Mehidy Hasan Miraz

एशिया कप 2023 का चौथा मुकाबला लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ग्रुप बी की टीम बांग्लादेश और अफगानिस्तान का आमना-सामना हुआ। शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के हक में साबित हुआ। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम शेख भले ही टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके, लेकिन मेहदी हसन मिराज ने सधी हुई बल्लेबाजी खेल बांग्लादेश की पारी को संभाला।

अफगानी गेंदबाजों की धुनाई करते के उन्होंने खूब रन कुटें। इस दौरान उन्होंने 115 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया। उनके इस शतक के बूते बांग्लादेश 230 से भी ज्यादा रन स्कोरबोर्ड पर टांगने में कामयाब हुआ। इसी के साथ मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz) 17 महीने में वनडे शतक बनाने वाले पहले बांग्लादेशी ओपनर बन गए हैं।

उनकी इस पारी की मदद से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, आखिरी में चोटिल होने की वजह से उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा। वहीं, शतक जड़ने के बाद मेहदी हसन मैदान पर ही सजदा करते दिखे। दूसरी ओर, डग आउट में मौजूद बांग्लादेशी खिलाड़ी और स्टाफ ने जोर-जोर से तालियां बजाकर उन्हें प्रोत्साहित किया।  

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Mehidy Hasan Miraz ने जड़ा आतिशी शतक

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1698313945654722770?s=20

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

asia cup 2023 BAN vs AFG Mehidy Hasan Miraz