VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने हारिस रउफ की रफ्तार का बनाया मजाक, जड़ डाली विराट कोहली से भी तगड़ी कवर ड्राइव

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Jasprit Bumrah ने हारिस रउफ की रफ्तार का बनाया मजाक, जड़ डाली विराट कोहली से भी तगड़ी कवर ड्राइव

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पाकिस्तान के साथ खेले गए एशिया कप 2023 के मैच में आक्रमक बल्लेबाज कर महफ़िल लूट ली। जस्सी भले ही बड़े रन की पारी नहीं खेल सके, लेकिन अपनी छोटी पारी से उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों के दिल में खौफ पैदा कर दिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के धाकड़ गेंदबाज हारिस रऊफ की गेंदों का भी मजाक बना दिया। कवर ड्राइव जड़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार चौका लगाया।

हारिस रऊफ की गेंद का Jasprit Bumrah ने बनाया मजाक

Jasprit Bumrah

शनिवार यानी 2 सितंबर पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस भिड़ंत के साथ टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज किया। लेकिन इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे धाकड़ बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए। ईशान किशन और हार्दिक पंड्या के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।

हालांकि, निचले क्रम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बल्ले का जलवा देखने को मिला। आक्रमक बल्लेबाजी कर उन्होंने पाकिस्तान टीम को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास किया। लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और छोटी पारी खेलकर आउट हो गए। इस बीच दिलचस्प बात ये रही कि उनके ये इनिंग प्रभावशाली रही।

इस दौरान उन्होंने हारिस रऊफ की भी धुनाई की। 47वें ओवर में गेंदबाजी के लिए हारिस रऊफ आए। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कवर्स की ओर ड्राइव जड़ी और बॉल को चार रन के लिए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। पर वह अपनी पारी में ज्यादा रन नहीं बना सके और 16 रन जड़कर नसीम शाह की गेंद पर आग़ा सलमान के हाथों आउट हो गए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Jasprit Bumrah ने विराट कोहली से भी तगड़ी जड़ी कवर ड्राइव

View this post on Instagram

A post shared by @cricket_baaz3

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा 

indian cricket team jasprit bumrah asia cup 2023 IND vs PAK