VIDEO: तूफानी पारी के बावजूद शतक से चूकने पर रोहित शर्मा का टूटा दिल, तो विराट कोहली ने थपथपाई पीठ
Published - 27 Sep 2023, 02:34 PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर तूफ़ानी पारी खेली। 27 सितंबर को राजकोट के मैदान पर दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। लेकिन वह अपने इस स्कोर को शतक में तब्दील करने से चूक गए। वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट गिर जाने के बाद विराट कोहली उनकी हौसलाअफ़ज़ाई करते नज़र आए।
शतक जड़ने से चूके Rohit Sharma
भारतीय टीम की पारी का 21वां ओवर ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल लेकर आए। आखिरी गेंद पर उनका सामना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से हुआ। ग्लेन मैक्सवेल ने रोहित शर्मा को शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिसपर बल्लेबाज ने बैक फुट पर आकर जोरदार शॉट खेलने का प्रयास किया।
लेकिन गेंद ज्यादा दूर तक नहीं जा सकी और गेंदबाज ग्लेन मैक्सवेल ने गेंद को अपने दाहिने हाथ से ही कैच लपक लिया। जैसे ही रोहित शर्मा ने शॉट लगाया वैसे ही गेंद सीधा ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में चली गई। इसके साथ ही भारतीय कप्तान की अर्धशतकीय पारी समाप्त हो गई। रोहित शर्मा ने 57 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Rohit Sharma की विराट कोहली ने की हौसला अफ़ज़ाई
गौरतलब है कि रोहित शर्मा के आउट हो जाने के बाद साथी खिलाड़ी विराट कोहली उनकी हौसलाअफ़ज़ाई करते दिखाई दिए। जब भारतीय कप्तान पवेलीयन वापिस लौट रहे थे तो कोहली ने उनकी पीठ थपथपाई। वहीं, अब उनके इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। मैच की बात करें तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 352 रन का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 86 रन और विराट कोहली ने 56 रन जमाए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर