रवींद्र जडेजा के अंदर आई शेन वॉर्न की आत्मा, स्मिथ की नाक के नीचे से गेंद घुमाकर किया क्लीन बोल्ड, विराट के उड़ गए होश

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: Ravindra Jadeja के अंदर आई शेन वॉर्न की आत्मा, स्मिथ की नाक के नीचे से गेंद घुमाकर किया क्लीन बोल्ड, विराट के उड़ गए होश

Ravindra Jadeja: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 5 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का बोलबाला देखनो को मिला. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. हालांकि यह फैसला पैट कमिंस को भारी पड़ता हुआ नज़र आया. लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाज़ी की.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग को धवस्त कर दिया. इस दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि मैच के दौरान उनके अंदर शेन वॉर्न की आत्मा आ चुकी थी.

Ravindra Jadeja की फिरकी गेंदबाज़ी का चला जादू

Ravindra jadeja

दरअसल इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ मिचेल मार्श 0 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. उनका साथ देने आए डेविड वॉर्नर ने 41 रनों की पारी खेली थी. दोनों के पवेलियन लौटने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. हालांकि जडेजा की फिरकी गेंदबाज़ी के आगे स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर दिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जड्डू की फिरकी गेंदबाज़ी को स्मिथ समझने में नाकाम साबित हुए और वह डिफेंस करने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों ने किया निराश

Ravindra jadeja (2)

सलामी बल्लेबाज़ों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी विभाग ने इस मैच में निराश किया. चेन्नई की घुमती विकेट के आगे कंगारु बल्लेबाज़ संघर्ष करते नजर आए. टॉप ऑर्डर में कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुआ. वॉर्नर ने 41 रन, मिचले मार्श ने 0, स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली, इसके आलावा क्रीज पर 41 गेंद खेलकर 27 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन ने 27 रनों का योगदान दिया.

जड्डू ने किया कमाल

Ravindra jadeja (1)

स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड करने के बाद जड्डू का जादू नहीं रुके. उन्होंने थोड़ी देर बाद ही मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया. उन्होंने लाबुशेन को स्विप शॉट मारने का प्रयास किया, जिसके बाद लाबुशेन विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा बैठे.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘ये भारत का पता नहीं क्या हाल करेंगे…’, श्रीलंका का बाउंस बैक देख हक्के-बक्के रह गए भारतीय फैंस, अब टीम इंडिया के लिए मांगी दुआ

ravindra jadeja steven smith ind vs aus World Cup 2023