VIDEO: ग्लेन मैक्सवेल ने अपने बेटे को समर्पित किया वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: Glenn Maxwell ने अपने बेटे को समर्पित किया वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक, जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया

Glenn Maxwell: विश्व कप 2023 का कारवां 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचा, जहां पर ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने नीदरलैंड के गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से 6 नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप का सबसे तेज़ शतक ठोक दिया. नीदरलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद मैक्सी ने अपना शतक किसी खास शख्स को समर्पित किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Glenn Maxwell का सबसे तेज़ शतक

Glenn Maxwell

इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)ने शानदार शतक जड़ कर विश्व कप 2023 के आने वाले मैच के लिए हुंकार भर दी है. अब तक उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकली थी. हालांकि नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने विश्व कप के इतिहास के सबसे तेज़ शतक ठोक दिया. विस्फोटक बल्लेबाज़ ने केवल 40 गेंद पर ही अपना शतक पूरा कर लिया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 44 गेंद में 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्का और 9 चौका अपने नाम किया.

खास अंदाज़ में मनाया जश्न

publive-image

दरअसल उन्होंने अपने शतक एक लंबा छक्का मारकर पूरा किया, जिसके बाद मैक्सवेल पूरे जोश के साथ दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करते हुए नज़र आए. उन्होंने ये शतक अपने बेटे को समर्पित किया है. बता दें कि मैक्सवेल इस साल 15 सितंबर को ही पिता बने थे. ऐसे में उन्होंने अपनी ज़िंदगी का सबसे तेज़ शतक अपने बेटे के नाम किया, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 399 रन

publive-image

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell)के शानदार शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन का स्कर खड़ा किया था. ग्लेन मैक्सवे की की तूफानी पारी के अलावा डेविड वॉर्नर ने 104 रनों की पारी खेली थी. वहीं स्टीव स्मिथ ने भी 68 गेंद में 71 रन बनाए तो मार्नस लाबुशेन ने 47 गेंद में 62 रनों का योगदान दिया.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 दिन पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! सूर्या समेत 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, हार्दिक सहित ये तीन खिलाड़ी वाप

यह भी पढ़ें; 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Glenn Maxwell World Cup 2023 AUS vs NED