VIDEO: 12 चौके-3 छक्के, डेविड वॉर्नर ने वनडे को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, फिर जश्न से सजदे में झुकाई दुनिया

Published - 09 Sep 2023, 02:05 PM

VIDEO: 12 चौके-3 छक्के, David Warner ने वनडे को बनाया T20, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, फिर जश्न...

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पुरानी लय में नजर आए। 9 सितंबर को दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर का 20वां शतक भी ठोक डाला। सौ रन का आंकड़ा पूरा करने के बाद डेविड वॉर्नर (David Warner) खुशी से झूमते दिखाई दिए और उन्होंने अनोखे अंदाज में इसका जश्न भी मनाया।

David Warner ने ठोका शानदार शतक

David Warner

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है। 9 सितंबर को इसका दूसरा मुकाबला खेला गया। ब्लूमफ़ोंटेन के मैंगुआंग ओवल में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। ट्रेविस हेड के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने धुआंधार पारी खेली।

इस दौरान उन्होंने अपने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 20वां शतक ठोका। 86 गेंदों पर उन्होंने 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से सौ रन पूरे किए। वहीं, सेंचुरी जड़ देने के बाद डेविड वॉर्नर ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेशन किया। जमीन से कई फुट ऊपर छलांग लगा उन्होंने जोरों से अपने शतक का जश्न मनाया।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

एंडिले फेहुक्वायो ने लिया David Warner का विकेट

David Warner

गौरतलब है कि 33वें ओवर में एंडिले फेहुक्वायो ने डेविड वॉर्नर (David Warner) का विकेट हासिल किया। इस ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर 106 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। वहीं, अगर अन्य खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो डेविड वॉर्नर के अलावा ट्रेविस हेड ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ बताते हुए चले कि सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से अपने नाम किया था। इस मैच के हीरो मार्नस लाबुशेन रहे थे, जिन्होंने अकेले दम पर टीम को मैच जीता दिया।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

AUS vs SA AUS vs SA 2023 david warner
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.