टीम इंडिया में वापसी के लिए धाकड़ भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) यूपी टी20 लीग में धमाल मचाते नजर आ रहे हैं। नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उन्होंने काशी रुद्रास के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी कर बवाल काट दिया है। उन्होंने अपनी धुआंधार परफ़ोर्मेंस से अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने ये भी साबित कर दिया कि वो बड़ी से बड़ी टीमों के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखते हैं।
Bhuvneshwar Kumar ने मचाया धमाल
6 सितंबर को नोएडा सुपर किंग्स और काशी रुद्रस के बीच यूपी टी20 लीग का 14वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर नोएडा सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी करने के लिए काशी रुद्रास को न्योता दिया। प्रिंस यादव के अर्धशतक के बूते टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए।
उनके अलावा शिवम बंसल ने 37 रन और शिवा सिंह ने 36 रन जड़े। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखरते हुए 4 ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्होंने 6.25 की इकानॉमी से गेंदबाजी की। अंकुर मलिक और प्रियांशु पांडे का विकेट भुवनेश्वर कुमार के हाथ लगा।
यहां देखें वीडियो -
Vintage Bhuvneshwar Kumar with new ball & old ball in UP T20.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 7, 2023
- Class is permanent....!!!!pic.twitter.com/9p1Nt8Qgnr
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Bhuvneshwar Kumar ने दिलाई जीत
जवाब में नोएडा सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। नीतीश राणा ने 58 रन की तूफ़ानी पारी खेल टीम के लिए ये स्कोर हासिल करने में अहम भूमिका निभाई। अल्मास शौकत और प्रशांत वीर ने 38-38 रन ठोकें। इसके बाद दोनों टीमें सुपर ओवर के लिए मैदान पर उतरी। इसमें काशी रुद्रास की ओर से गेंदबाजी करने के लिए अटल बिहारी राय आए।
उनके ओवर में नीतीश राणा ने पांच गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए 16 रन बनाए। ओशो मोहन ने भी एक रन बटोरा और काशी रुद्रास को 20 रनों का लक्ष्य दिया। सुपर ओवर में नोएडा की ओर से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया। 6 गेंदों पर महज 11 रन खर्च कर उन्होंने टीम को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर