आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद से ही तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) चर्चा में हैं। अक्टूबर-नवंबर से खेले जाने वाले मेगा टूर्नामेंट के लिए भुवनेश्वर कुमार का टीम में चयन नहीं हुआ है, जिसके चलते वह सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच 33 वर्षीय खिलाड़ी ने उत्तर प्रदेश टी20 लीग में विस्फोटक प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं को मुंह तोड़ जवाब दिया। साथ ही उन्होंने (Bhuvneshwar Kumar) घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का करियर भी खतरे में डाल दिया है।
हार्दिक पंड्या का टीम से पत्ता काटने के लिए तैयार हैं Bhuvneshwar Kumar!
दरअसल, इन दिनों आईपीएल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य टी20 लीग खेली जा रही है। इस लीग में कई धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों ने शिरकत की है। विस्फोटक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) भी इसका हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में वह नोएडा सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पांच सितंबर को उनकी टीम का सामना मेरठ मेवरिक्स से हुआ, जिसमें भुवनेश्वर कुमार का धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला।
गेंदबाजी की साथ-साथ बल्लेबाजी में भी वह कमाल के रहे। टॉस जीतकर मेरठ मेवरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए नोएडा सुपर किंग्स बुलाया। इस दौरान 33 वर्षीय गेंदबाज ने निचले क्रम पर बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा दी। 4 गेंदों पर 350 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने दो छक्कों की मदद से 14 रन बनाए।
Bhuvneshwar Kumar - The All Rounder...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2023
2 sixes in the first 3 balls faced by him. pic.twitter.com/Bjm6u38FTU
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Bhuvneshwar Kumar ने टीम में वापसी के लिए ठोकी दावेदारी
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की इस पारी की बदौलत नोएडा सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने में कामयाब रही। हालांकि, टीम इस मैच को जीत नहीं सकी। मेरठ मेवरिक्स की सलामी जोड़ी ने 16 ओवरों में ही टारगेट को चेज़ कर लिया। इस दौरान भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से भी धमाल मचाया। अपने कोटे के चार ओवर में उन्होंने 3.75 की इकानॉमी से गेंदबाजी की और 15 रन खर्च करते हुए एक सफलता हासिल की।
इस परफ़ोर्मेंस के बाद उन्होंने टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद से ही उनका टीम से पत्ता कट गया था। लेकिन अब उनकी वापसी के दरवाजे खुलते नजर आ रहे हैं। टीम में वह हार्दिक पंड्या को रिप्लेस कर सकते हैं। क्योंकि पिछले कुछ समय से वह गेंद और बल्ले दोनों से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में उनकी कभी भी टीम से छुट्टी हो सकती है और भुवनेश्वर कुमार उनकी जगह ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर