VIDEO: हैरी ब्रूक ने छक्का मारते ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की शर्मनाक हरकत, बेन स्टोक्स को भी छुपाना पड़ा मुंह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
VIDEO: हैरी ब्रूक ने छक्का मारते ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में की शर्मनाक हरकत, Ben Stokes को भी छुपाना पड़ा मुंह

Ben Stokes: विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया. इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आए जोनी बेयरस्टो और डेविन मलान सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. उम्मीद जताई जा रही थी कि टीम का साथ हैरी ब्रूक निभाएंगे, लेकिन उन्होंने निराश किया. हालांकि उनके आउट होने से ज्यादा निराश बेन स्टोक्स हुए (Ben Stokes), जो इस मैच का हिस्सा नहीं थे. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

Ben Stokes हुए निराश

Ben Stokes (2)

दरअसल इस मैच में डेविड मलान और जोनी बेयरस्टो ने टीम को निराश किया. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 40 रन रनों की साझेदारी की. वहीं 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे हैरी ब्रुक्स से खासा उम्मीदें थीं. वह शानदार लय में भी दिखाई दे रहे थे. लेकिन उन्होंने निराश प्रदर्शन किया. वह रचिन रविंद्र का शिकार हुए. रचिन ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और वह आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस दौरान डग आउट में बैठे बेन स्टोक्स (Ben Stokes)भी हैरी के इस शॉट से नाराज़ दिखे. पल भर में उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

25 रनों की खेली पारी

Harry Brook (1)

हैरी ब्रुक ने इस मैच में 16 गेंद में 25 रनों की पारी खेली. वह चाहते तो इंग्लैंड के लिए और रन जोड़ सकते थे. लेकिन उन्होंने जल्दबाज़ी भार शॉट खेल कर बड़ी गलती कर दी. वह अपनी पारी के दौरान आक्रमक अंदाज़ में भी नज़र आ रहे थे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 156.25 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. अपनी पारी के दौरान ब्रुक ने 1 छक्का और 4 चौका भी लगया. एक और छक्का लगाने की लालच में वह डेवॉन कॉन्वे को कैच थमा बैठे.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1709869473438769476?s=20&fbclid=IwAR1CttbEXXLamtq2CEBR8uNLlzkhXnhPQlnGQSsHMi_-HHWMkply_EhFy54

ऐसा है हैरी ब्रुक का करियर

Harry Brook

हैरी ब्रुक ने अपने करियर में अब तक इंग्लैंड के लिए 12 टेस्ट मैच में 1181 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत 62.16 का रहा है. वहीं 7 वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 21.14 की औसत के साथ 148 रन बनाए हैं.  वहीं टी-20 के 14 मैच में उन्होंने 29.06 की औसत के साथ 494 रनों को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: सभी के 1 और टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को मिलकर चुनी गई 2023 वर्ल्ड कप-11, ये टीम भारत को भी आसानी से चटा सकती धूल

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ben stokes eng vs nz World Cup 2023 Harry Brook