VIDEO: बाबर नहीं बल्कि, शुभमन का फैन निकला पाकिस्तान का नया-नवेला बल्लेबाज, शतक के बाद गिल के अंदाज में मनाया जश्न

Published - 10 Oct 2023, 04:10 PM

Shubman Gill का फैन निकला पाकिस्तान का नया-नवेला बल्लेबाज, शतक के बाद गिल के अंदाज में मनाया जश्न, V...

टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस समय क्रिकेट से दूर है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले डेंगू की चपेट में आ जाने की वजह से दायें हाथ का बल्लेबाज अभी तक टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाया है। फिलहाल, वह अपनी बीमारी से रिकवर कर रहे हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है।

ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को विश्व कप 2023 में उनकी कमी काफी खल रहे है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक बल्लेबाज ने शुभमन गिल की तरह शतक जड़ शुभमन गिल (Shubman Gill) को याद किया और उनके अंदाज में जश्न मनाया। उनके इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Shubman Gill के अंदाज में इस पाकिस्तानी ने मनाया शतक का जश्न

Shubman Gill

दरअसल, 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आठवां मुकाबला खेल गया। इसमें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने धुआंधार बल्लेबाजी कर शानदार दिखाया। इस दौरान उन्होंने युवा बल्लेबाज ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर का पहला शतक भी जड़ा।

लेकिन इसके बाद वह टीम इंडिया के धुरंधर शुभमन गिल (Shubman Gill) के रंग में रंगे हुए नजर आए। हुआ ये कि दिलशान मदुशंका की गेंद पर चौका जड़कर सेंचुरी बना देने के बाद उन्होंने शुभमन गिल के अंदाज में जश्न मनाया। अब्दुल्लाह शफीक ने स्टेडियम मे मौजूद सभी दर्शकों के सामने अपना सिर झुकाया और धन्यवाद कहा। दूसरी ओर, ड्रेसिंग रूम में उपस्थित खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ भी उनका उत्साह बढ़ाता दिखा।

यहां देखें वीडियो -

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

अब्दुल्लाह अफ्रीका ने जड़ा अपना पहला वनडे शतक

वहीं, अब अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जहां कुछ फैंस उनकी तुलना शुभमन गिल से कर रहे हैं, तो कुछ उनके इस जेस्चर से काफी प्रभावित हुए। इसी के साथ बता दें कि अब्दुल्लाह शफीक ने दिलशान मदुशंका की गेंद पर चौका जड़क 97 गेंदों में अपना सैंकड़ा पूरा किया। 34वें ओवर की पहली गेंद पर शफीक आउट हुए, उन्होंने 103 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

shubman gill PAK vs SL Abdullah Shafique
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर