VIDEO: 43 साल की उम्र में भी अब्दुल रज्जाक का बल्ला उगल रहा है आग, 250 के स्ट्राइकरेट से अमेरिका में मचाया कोहराम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: 43 साल की उम्र में भी Abdul Razzaq का बल्ला उगल रहा है आग, 250 के स्ट्राइकरेट से अमेरिका में मचाया कोहराम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) इन दिनों अमेरिका में खेली जा रही यूएस मास्टर्स टी10 लीग का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट में वह मिस्बाह उल हक की अगुवाई वाली टीम न्यूयॉर्क वॉरियर्स का प्रीतनिधित्व कर रहे हैं। इसी दौरान 24 अगस्त को खेले गए मैच में उनकी शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली। 43 साल की उम्र में भी उनका बल्ला जमकर तहलका मचा रहा है। टेक्सस चार्जर्स के साथ हुए भिड़ंत में अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) ने 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम के जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई।

Abdul Razzaq ने खेली धमाकेदार बल्लेबाजी

Abdul Razzaq

अमेरिका में इन दिनों यूएस मास्टर्स टी10 लीग खेली जा रही है। क्रिकेट जगत के कई पूर्व खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) के बल्ले ने भी जमकर आग उगली। 24 अगस्त को टेक्सास चार्जर्स के साथ हुई भिड़ंत में उन्होंने पांच गेंदों में 25 से ज्यादा रन बनाए।

दरअसल, अब्दुल रज्जाक ने अपनी नाबाद पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया और इस तरह कुल 28 रन ठोक दिए। हालांकि, 14 गेंदों पर उनके बल्ले से 35 रन निकले। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। इस स्कोर के साथ वह संयुक्त रूप से मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें।

यहां देखें वीडियो - 

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Abdul Razzaq की पारी ने दिलाई जीत

Abdul Razzaq

अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) की इस पारी के बूते न्यूयॉर्क वॉरियर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 115 रन का स्कोर बनाया। न्यूयॉर्क के लिए मिस्बाह उल हक और शाहिद अफरीदी ने भी दमदार पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जवाब में टेक्सस चार्जर्स आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना सकी। परिणामस्वरूप, न्यूयॉर्क वॉरियर्स की छह रन से धमाकेदार जीत हुई। अब्दुर रहमान ने तीन विकेट हासिल कर न्योयॉर्क को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Abdul Razzaq US T10 Masters League US T10 League