4 बड़े रिकॉर्ड जो घरेलू क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले वसीम जाफर के नाम हैं दर्ज

Published - 12 Feb 2021, 04:17 PM

4 बड़े रिकॉर्ड जो घरेलू क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले वसीम जाफर के नाम हैं दर्ज

भारत के घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट को एक अलग ही स्तर तक पहुँचाया है. भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज जाफर ने कुछ समय पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

दो दशक तक चले उनके शानदार करियर का भी अंत हो गया. 42 साल के वसीम जाफर ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जाफर का करियर ज्यादा लम्बा नहीं चल सका. लेकिन जिस तरह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है.

उसी तरह अगर वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट का भगवान् कहा जाये तो यह गलत नहीं होगा. आज की इस खास पेशकश में आज हम वसीम जाफर के उन 4 बड़े रिकार्ड्स के बारे बात करेंगे जिन्हें तोड़ना शायद आज के बल्लेबाजों के लिए मुमकिन नहीं होगा.

1. रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक

वसीम जाफर

रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्याया शतक जमाने का रिकॉर्ड वसीम जाफर के नाम है. जाफर ने अपने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में कुल 36 शतक जमाए हैं जो एक रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.

वसीम ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 12038 रन बनाए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड मुंबई की ओर से खेलते वाले अमोल मजूमदार के नाम था. मजूमदार ने रणजी के इतिहास में 9202 रन बनाए थे. अमोल मजूमदार भारत के लिए कभी नहीं खेल पायें थे. जो दुर्भाग्यपूर्ण रहा है.

2.रणजी क्रिकेट में सार्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड

दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने रणजी ट्रॉफी में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किये हैं. जिसमें 150 मैच खेलने का रिकॉर्ड भी शामिल है. जाफर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. जाफर ने आंध्रप्रदेश के खिलाफ 9 दिसंबर 2019 को यह मुकाम हासिल किया था.

रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की अगर बात करें तो देवेंद्र बुंदेला ने 145 मैच खेले थे. जबकि पूर्व दिग्गज अमोल मजूमदार ने 136 रणजी मैचों में हिस्सा लिया था. वसीम जाफर ने अपना रणजी डेब्यू 1996/97 के सीजन में किया था. उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए.

3. रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रनों का अनुपम रिकॉर्ड

वसीम जाफर को घरेलू क्रिकेट विशेषकर रणजी ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन के लिए हमेशा याद किया जाता रहेगा. जाफर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे तोड़ना शायद नामुमकिन है. जाफर के नाम रणजी क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

उन्होंने अपने शानदार घरेलू क्रिकेट करियर में रनों का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया है. जिसे देखकर उनकी विशाल ऊंचाई का अंदाजा लग जाता है. जाफर रणजी ट्रॉफी में 12,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है. उन्होंने अपने करियर में अधिकतर समय मुंबई का प्रतिनिधित्व किया. हालाँकि बाद के दिनों में वह विदर्भ से खेलने लगे थे.

4.वसीम जाफर ने जीते हैं सभी फाइनल मैच

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में हुए रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने सौराष्ट्र को हराकर लगातार दूसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की. जीत के साथ ही विदर्भ के बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 41 साल के जाफर का यह 10वां रणजी फाइनल था.

इतने फाइनल तो कभी भारत के सबसे महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी खेल नहीं पाए थे. वसीम जाफर ने अब तक 10 बार फाइनल मैच खेला है. उनकी टीम ने सभी मैच में अपनी जीत का परचम लहराया है. वसीम जाफर 8 बार मुम्बई टीम की और से विजयी टीम का हिस्सा रहे. जबकि 2 बार उन्होंने विदर्भ को रणजी का फाइनल जितवाया.

Tagged:

बीसीसीआई वसीम जाफर रणजी ट्रॉफी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.