IND vs WI: "ऋतुराज गायकवाड को नहीं मिलना चाहिए तीसरे टी20 में मौका", पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

author-image
Mohit Kumar
New Update
Ruturaj Gaikwad

IND vs WI: युवा दायें हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) लंबे समय से टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन उन्हें अभी तक प्लेइंग XI में शामिल होने का मौका नहीं मिला है। वेस्टइंडीज सीरीज की खास तौर पर बात करें तो उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौके दिए गए हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 में भी ईशान किशन को ही मौका मिलना चाहिए।

Ruturaj Gaikwad को एक मैच खिलाने का फायदा नहीं - Wasim Jaffer

Ruturaj Gaikwad
भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई वनडे सीरीज सीरीज और अभी जारी टी20 सीरीज के लिए भी ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) का नाम टीम इंडिया के 18 खिलाड़ियों के दल में शामिल था। 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में अब सिर्फ एक मैच बचा हुआ है।

ऐसे में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफ़र का मानना है कि इस एक मैच में भी ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की वजह ईशान किशन को ही मौका मिलना चाहिए।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत पर बातचीत के दौरान वसीम जाफ़र ने कहा कि तीसरे टी20 में भी ईशान किशन को ही मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि

"हमें इशान किशन को एक और मौका देने की जरूरत है। इसके बाद श्रीलंका सीरीज में हमें ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाना चाहिए। उन्हें पूरी सीरीज में मौका देना चाहिए। अब सिर्फ एक मैच में खिलाने का कोई मतलब नहीं है। खिलाड़ियों के साथ निरंतरता बनाए रखना जरूरी है, ताकि उन्हें पता रहे कि वो पूरी सीरीज खेलने जा रहे हैं।"

ईशान किशन के प्रदर्शन पर बोले Wasim Jaffer

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। पहले टी20 मैच में उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन बनाए। जबकि दूसरे टी20 में 10 गेंदे खेलने के बावजूद किशन के बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले। ऐसे में तीसरे टी20 के लिए ऋतुराज (Ruturaj Gaikwad) की जगह उनको मौका देने की दलील का बचाव करते हुए जाफ़र ने कहा कि

हमें ईशान किशन के साथ धैर्य रखने की जरूरत है। हम सभी जानते हैं कि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उन्होंने T20I और ODI डेब्यू पर अर्द्धशतक बनाए हैं और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल का इतना अच्छा रिकॉर्ड है। लेकिन उन्हें सिर्फ ₹15 करोड़ में खरीदा गया है, जो खिलाड़ियों के दिमाग में चलता है। और, यह सीधे तौर पर आसान नहीं था। गेंद थोड़ी स्विंग कर रही थी. यहां तक ​​कि रोहित (शर्मा) ने भी 19 रन पर लगभग 100के स्ट्राइक रेट पर रन बनाए, हमें उसे अकेला छोड़ने की जरूरत है।

ISHAN KISHAN Ruturaj Gaikwad IND vs WI IND vs WI T20 series 2022 IND vs WI-T20 Ruturaj Gaikwad Latest News