'ऋषभ पंत ने T20 WC की प्लेइंग-XI...' Rishabh Pant की T20 WC टीम में जगह को लेकर आया बड़ा बयान
Published - 20 Jun 2022, 11:44 AM

अपने खराब फॉर्म के चलते ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आए दिन क्रिकेट एक्स्पर्ट्स के निशाने पर होते हैं। वहीं हाल ही में एक नामचीन यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते दौरान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफ़र (Wasim Jafar) ने भी ऋषभ पंत पर निशान साधा और टी20 वर्ल्ड कप टीम में उनकी जगह को लेकर बड़ा बयान दिया। वसीम का मानना है कि ऋषभ पंत टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह खो देंगे।
Rishabh Pant की T20 WC टीम में जगह को लेकर वसीम ने दिया बयान
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफ़र ने एक जाने माने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा है कि ऋषभ पंत इस समय जिस अंदाज में खेल रहे हैं, उससे उन्होंने आगमी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से अपनी जगह गंवा देंगे। वसीम जाफ़र ने ऋषभ पंत के लिए कहा,
"मुझे लगता है कि ऋषभ पंत के लिए भारतीय टीम की फुल स्टेंथ टीम में जगह बना पाना मुश्किल होगा। हम एक्सपेक्ट कर रहे हैं कि रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। विराट कोहली नंबर 3 पर बैटिंग करने आएंगे और सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर होंगे।"
Rishabh Pant ने IND vs SA T20 सीरीज में ऐसा किया है परफ़ॉर्म
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/05/Rishabh-Pant.jpg)
वसीम द्वारा लाइनअप की गए बल्लेबाजों में हार्दिक पांड्या पांचवें नंबर पर होंगे, जबकि छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक होंगे। कार्तिक के बाद जडेजा अपने बल्ले से रन बटोर सकते हैं। ऐसे में पंत के लिए टीम में जगह बना पाना काफी मुश्किल होगा। हालांकि उनका स्वाद स्क्वाड में शामिल होना तय है। हालिया में अफ्रीकी टीम के खिलाफ हुई सीरीज में पंत ने चार मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 29, 05, 06, और 17 रन स्कोर किए।
वो हर मुकाबले में खराब शॉट खेलकर पवेलीयन लौटे। जहां क्रिकेट एक्स्पर्ट्स उन्हें अपना निशान बना रहे थे, वहीं टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव करते हुए कहा कि किसी भी बल्लेबाज को 3-4 मैच के बाद जज नहीं करना चाहिए।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर