ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने आड़े हाथ लिया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की शर्मनाक हरकत पर वसीम जाफर ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. दरअसल विराट कोहली पिछले कुछ समय से बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. ये बात ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को पच नहीं रही है. जिस पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का मजाक बनाया था. जिसके बाद वसीम जाफर ने उन्हें मजाकिया अंदाज में करारा जबाव दिया.
Wasim Jaffer ने स्टार्क से की कोहली की तुलना
Your stat of the day...
— 7Cricket (@7Cricket) January 6, 2022
(h/t @triplemcricket) #Ashes pic.twitter.com/CCtu3EyHud
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. पिछले कुछ समय से विराट का बल्ला शांत है. वो पिछले दो साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगा पाए हैं. खराब फॉर्म के कारण उनके टेस्ट औसत में भी गिरावट आई है. ऐसे में विरोधी उनपर तंज कसने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
विराट की खराब फॉर्म पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनका मजाक उड़ाया. ये बात भारतीय पूर्व खिलाड़ी वसीफ जाफर को नागवार गुजरी, उनकी इस हरकत के लिए वसीफ जाफर ने मुंहतोड़ जवाब दिया.ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली और स्टार्क की तुलना करते हुए बताया कि पिछले 2 साल में कोहली औसत के मामले में स्टार्क से पीछे हैं.
वसीम जाफर ने उन्ही की भाषा में दिया जवाब
ODI Career batting average:
Navdeep Saini: 53.50
Steve Smith: 43.34 😛 https://t.co/1PrcZ0HkDf— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 6, 2022
भारतीय पूर्व खिलाड़ी वसीफ जाफर (Wasim Jaffer) मीम्स और अपने अलग अंदाज में जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. अगर कोई भारतीय खिलाड़ियों की गलत आलोचना करता है तो वसीफ जाफर उन्हें जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ते. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली की तुलना स्टार्क की. वसीफ जाफर ने उनके खिलाड़ी स्टीव स्मिथ की तुलना नवदीप सैनी से कर डाली. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब दिया है.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज जाफर ने स्टीव स्मिथ की तुलना नवदीप सैनी करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'नवदीप सैनी का वनडे करियर का औसत 53.50 का है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का सिर्फ 43.34 का. ' जाफर के इस पोस्ट पर फैन्स का भी उन्हें सपोर्ट मिला है. एक फैन ने लिखा कि विराट कोहली ने जब से डेब्यू किया है तब से उन्होंने चेज करते हुए वनडे में अकेले 26 शतक लगाए. दूसरी ओर पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिर्फ 25 शतक लगाए हैं.