Kane Williamson, New Zealand Cricket Team
New Zealand Cricket Team, New Zealand vs Australia, Kane Williamson

T20 World Cup 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया है। अब यूएई की पिच पर इस स्कोर को डिफेंड करना कीवी टीम के लिए आसान तो बिलकुल नहीं होने वाला है। मगर जिस तरह से Kane Williamson ने कप्तानी पारी खेली, उसकी जमकर तारीफ हो रही है और मिचेल स्टार्क को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

New Zealand ने दिया 173 रनों का लक्ष्य

Kane Williamson
Kane Williamson

New Zealand vs Australia के बीच खेले जा रहे टी20 विश्व कप के फाइनल मैच की शुरुआत आरोन फिंच के टॉस जीतकर गेंदबाजी के फैसले के साथ हुई। जहां, पहले बल्लेबाजी कपने हुए न्यूजीलैंड ने Kane Williamson की कप्तानी 85 रनों की कप्तानी पारी की मदद से 173 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है।

अपनी पारी के दौरान विलियमसन ने मिचेल स्टार्क की जमकर पिटाई की और एक ओवर में स्टार्क ने 26 रन लुटा दिए। पारी में उन्होंने 3 ओवर फेंके, जिसमें 18 गेंदों पर 50 रन खर्च कर बैठे।वहीं पूरे 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 60 रन लुटा दिए। इसके बाद जहां, एक ओर सोशल मीडिया पर Kane Williamson की तारीफ हो रही है, तो वहीं मिचेल स्टार्क को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कुछ फैंस तो स्टार्क को टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह भी दे रहे हैं।

Kane Williamson छाए, ट्रोल हुए स्टार्क