वसीम जाफर वाले विवाद पर बोले राहुल गांधी, नफरत की चपेट में अब क्रिकेट भी आया....

author-image
Sonam Gupta
New Update
वसीम जाफर वाले विवाद पर बोले राहुल गांधी, नफरत की चपेट में अब क्रिकेट भी आया....

क्रिकेट को जेन्टलमेन गेम माना जाता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से घरेलू क्रिकेट के दिग्गज वसीम जाफर पर कम्युनल आरोपों के चलते क्रिकेट की छवि खराब होती दिख रही है। जाफर उत्तराखंड के कोच पद से इस्तीफा दे चुके हैं और वह अपना पक्ष भी सबके सामने रख चुके हैं। इस बीच शनिवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपने भाषण में बयान देते हुए कहा है कि क्रिकेट में भी अब नफरत की चपेट में आ गया है।

क्या है आरोप?

वसीम जाफर

वसीम जाफर को जनवरी 2020 में उत्तराखंड क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन अब जाफर ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने जाफर पर आरोप लगाया है कि वह मजहब के आधार पर कप्तान का चयन किया और नमाज अदा करने के लिए बायो बबल के नियमों को तोड़कर वह मौलवी को लेकर आए।

लेकिन दिग्गज खिलाड़ी ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा 10 फरवरी को अपना पक्ष रखा है और उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। बताते चलें, इस मामले के सामने आने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले, इरफान पठान, मनोज तिवारी, जाफर के सपोर्ट में उतरे हैं।

नफरत की चपेट में आ गया है क्रिकेट

भारत के लिए 31 टेस्ट खेल चुके वसीम जाफर पर लगा कम्युनल आरोपों पर चारों तरफ चर्चा चल रही है। जबकि दिग्गज खिलाड़ी ने अपने पक्ष की सभी दलीलें एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रख दी हैं। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसके बाद मानो इस मामले ने और तूल पकड़ लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा-

'पिछले कुछ वर्षों में नफरत को इस कदर सामान्य कर दिया गया है कि हमारा प्रिय खेल भी इसकी चपेट में आ गया। भारत हम सभी का है। उन्हें हमारी एकता भंग मत करने दीजिए।'

सभी आरोपों को जाफर ने किया खारिज

वसीम जाफर

वसीम जाफर ने एक साल के कार्यकाल के बाद कम्युनल, बायो बबल के नियमों को तोड़ने व पक्षपात के आरोपों के चलते कोचिंग के पद से इस्तीफा दे दिया है। जाफर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,

"जो कम्युनल एंगल लगाया, वह बहुत दुखद है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैं इकबाल अब्दुल्ला का समर्थन करता हूं और उसे कप्तान बनाना चाहता हूं जो सरासर गलत है। वसीम जाफर ने कहा कि कम्युनल एंगल के आरोप काफी गंभीर है। यह काफी दुख की बात है कि मुझे इस पर बोलना पड़ रहा है। आप सभी मुझे जानते हैं और काफी समय से मुझे देख रहे हैं।"

भारतीय क्रिकेट टीम वसीम जाफर