ENG vs IND: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने रोहित शर्मा की गैर हाजिरी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर बड़ी प्रतिक्रिया है. एजबेस्टन में शुर हुए निर्णायक मुकाबले में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं है. क्योंकि वह कोरोना के चलते इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं. वहीं उनकी गौरमौजूदगी में वसीम जाफर ने बुमराह को कप्तान बनाए जाने पर ऐजराज जताया है.
Wasim Jaffer ने बुमराह की कप्तानी पर साधा निशाना
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर रिशेड्यूल्ड टेस्ट मैच खेला जा रहा है. जिसकी बागडोर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी गई है. कोरोना के चलते रोहित एकमात्र टेस्ट से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है, वहीं ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान बनाए गए हैं. लेकिन, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को शायद बुमराह को कप्तान बनाए जाने की खबर रास नहीं आ रही है. इसलिए उन्होंने तेज गेंदबाज पर निशाना साधा है, उन्होंने क्रिकइंफों से इस बारे में बातचीत के दौरान कहा,
'मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा को कप्तानी करते हुए देखा है, वह अच्छे लीडर हैं. उन्होंने करीब 90 (असल में 95) टेस्ट मैच खेले हैं, तो मेरे हिसाब से उन्हें कप्तान बनाना बेहतर फैसला होता.'
पुजारा को कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प होता
भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के अंतिम टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर हो जाने के बाद बुमराह का कप्तान बनना तय था. पिछले साल इस दौरे पर कोहली कप्तान थे. जिनकी अगुवाई में टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. वहीं ऐसा माना जा रहा था रोहित शर्मा के बाहर होने पर विराट को इस टेस्ट के लिए कप्तानी की भूमिका में देखा जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि बुमराह की जगह चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी देना बुद्धिमानी वाला फैसला होता. क्योंकि, पुजारा कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर बेहतर साबित हो सकते थे. उन्हें फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कप्तानी करने का अनुभव है और बुमराह को किसी भी तरह से कप्तानी का कोई एक्सपीरियंस नहीं है.