IND vs AUS: 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 17 मार्च से शुरु हो रही है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं.
रोहित शर्मा के टीम में नहीं होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग एलेवन क्या होगी इसपर सबकी नजर है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI का ऐलान किया है.
गिल के साथ ओपन करेगा ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा के पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होने के बाद सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग को लेकर है. गिल के साथ आखिरी कौन सा बल्लेबाज भारतीय पारी की शुरुआत करेगा. वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को गिल के साथ बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी है.
ऐसा होगा मध्यक्रम
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग XI में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और फिर पांचवें नंबर पर के एल राहुल को जगह दी है. खराब फॉर्म में चल रहे राहुल को जाफर ने अपनी प्लेइंग XI में जगह देकर थोड़ी खुशी दी है. वैसे भी रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने की स्थिति में उनका चयन होना तय लग रहा है.
तीन ऑलराउंडर्स को दी जगह
जाफऱ (Wasim Jaffer) ने अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर्स को जगह दी है. एक तो कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. दूसरे और तीसरे ऑलराउंडर के रुप में उन्होंने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखा है. हार्दिक, जडेजा और सुंदर नंबर 6, 7 और 8 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.
चहल की जगह कुलदीप
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी टीम में स्पेशलिस्ट के रुप में युजवेंद्र चहल की जगह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी है. बता दें कि कुलदीप यादव टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें 4 टेस्ट मैचों में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.
शमी और सिराज संभालेंगे तेज गेंदबाजी
जाफर ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह दी है. सिराज का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन रहा है और वे इस फॉर्मेट में दुनिया के फिलहाल नंबर एक गेंदबाज हैं. वहीं शमी ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.
पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग XI
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज