IND vs AUS: वसीम जाफ़र ने पहले ODI के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, एक साथ 4 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: Wasim Jaffer ने पहले ODI के लिए चुनी भारत की प्लेइंग-XI, एक साथ 4 मैच विनर खिलाड़ियों को किया बाहर

IND vs AUS: 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 17 मार्च से शुरु हो रही है. ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले वनडे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे हैं.

रोहित शर्मा के टीम में नहीं होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग एलेवन क्या होगी इसपर सबकी नजर है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI का ऐलान किया है.

गिल के साथ ओपन करेगा ये खिलाड़ी

Can't ask Rohit, Rahul to drop themselves for me: Ishan Kishan | Deccan Herald

रोहित शर्मा के पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होने के बाद सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग को लेकर है. गिल के साथ आखिरी कौन सा बल्लेबाज भारतीय पारी की शुरुआत करेगा. वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को गिल के साथ बतौर ओपनर अपनी टीम में जगह दी है.

ऐसा होगा मध्यक्रम

KL Rahul races to 50 in 18 balls

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग XI में तीसरे नंबर पर विराट कोहली, चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव और फिर पांचवें नंबर पर के एल राहुल को जगह दी है. खराब फॉर्म में चल रहे राहुल को जाफर ने अपनी प्लेइंग XI में जगह देकर थोड़ी खुशी दी है. वैसे भी रोहित शर्मा के उपलब्ध न होने की स्थिति में उनका चयन होना तय लग रहा है.

तीन ऑलराउंडर्स को दी जगह

IND vs NZ | Twitter reacts as Sundar sacrifices his wicket after miscommunication with 'SKY'

जाफऱ (Wasim Jaffer) ने अपनी टीम में तीन ऑलराउंडर्स को जगह दी है. एक तो कप्तान हार्दिक पंड्या हैं. दूसरे और तीसरे ऑलराउंडर के रुप में उन्होंने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को टीम में रखा है. हार्दिक, जडेजा और सुंदर नंबर 6, 7 और 8 पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे.

चहल की जगह कुलदीप

कुलदीप यादव ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड किया ध्वस्त - Crictoday Hindi

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी टीम में स्पेशलिस्ट के रुप में युजवेंद्र चहल की जगह बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी है. बता दें कि कुलदीप यादव टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे लेकिन उन्हें 4 टेस्ट मैचों  में एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.

शमी और सिराज संभालेंगे तेज गेंदबाजी

Mohammed Siraj, Mohammed Shami, Shardul Thakur to link up with India T20 World Cup squad in Australia | ESPNcricinfo

जाफर ने अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रुप में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को जगह दी है. सिराज का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट पिछले कुछ महीनों में बेहतरीन रहा है और वे इस फॉर्मेट में दुनिया के फिलहाल नंबर एक गेंदबाज हैं. वहीं शमी ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है.

पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग XI

शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढे़ं- IPL या BBL? पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कौन सी है उनकी पसंदीदा लीग, जवाब सुन आप भी रह जाएंगे हैरान

team india ind vs aus wasim jaffer IND vs AUS 1st ODI