श्रीलंका दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. लेकिन, उससे पहले मेजबान टीम ने कप्तानी में बदलाव किया है. जिसे लेकर वसीम जाफर (Wasim jaffer) ने अब मजेदार पोस्ट किया है. भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज शुरू होने से पहले विरोधी टीम की कप्तानी कुशल परेरा से छीनकर ऑलराउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) दे दी गई है. यही वजह है कि भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
वसीम जाफर ने कप्तान बदले जाने पर ली श्रीलंकाई टीम की चुटकी
दरअसल श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) बोर्ड बीते 4 सालों में अब तक 6 कप्तान बदल चुका है. अब वनडे टीम की मेजबानी की जिम्मेदारी शनाका को दी गई है. जिन्होंने हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया है. ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी थे. 29 साल के शनाका की बात करें तो तेज गेंदबाजी करने के साथ वो आक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं.
शनाका से पहले दिनेश चंदीमल, एंजेलो मैथ्यूज, लेसिथ मलिंगा, दिमुथ करुणारत्ने और परेरा को भी 2018 के बाद टीम की कमान दी जा चुकी है. एसएलसी की ओर से लगातार टीम का कप्तान बदले जाने की वजह से भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim jaffer) ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर मजेदार पोस्ट साझा करते हुए कमेंट किया है. उका ये पोस्ट अब फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
शनाका के कप्तान बनने पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया मजेदार कमेंट
शनाका को कप्तानी सौंपी जाने के बाद वसीम जाफर (Wasim jaffer) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से श्रीलंका टीम के सभी कप्तानों की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि, 'यार इतने तो लड़के डीपी नहीं बदलते, जितने कि एसएल ने कप्तान बदले हैं.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, शनाका साल 2017 के बाद से अब तक लंका टीम के 10वें वनडे मेजबान होंगे.
इससे पहले टीम के कप्तान, उपुल थरंगा, एंजैला मैथ्यूज, चमारा कपुगेदरा, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, दिनेश चंदीमल, दिमुथ करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने, कुसल परेरा वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा संभाल चुके हैं. यही वजह है कि, वसीम जाफर (Wasim jaffer) बिना चुटकी लिए रह नहीं पाए और उन्होंने इस पर मजेदार कमेंट कर दिया. फिलहाल बात करें भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज की तो इस पर कोरोना का कहर टूट चुका है.
Yaar itne to ladke dp nahi badalte jitne SL ne captain badle hai. 😅 #SLvIND https://t.co/7dXJnGGwb6
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 9, 2021
भारत-श्रीलंका की सीरीज पर मंडराया खतरा
हाल ही में श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जीटी निरोशन इंग्लैंड से वापस लौटे हैं. इन दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीरीज के शेड्यूल में दोबारा से बदलाव करने का फैसला किया गया है. रिपोर्ट की माने तो अब वनडे का आजा 13 जुलाई के बजाय 18 जुलाई से होगा.