Wasim Jaffer: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और क्रिकेट विशेषज्ञ वसीम जाफर अक्सर अपनी प्रतिक्रियाओं की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. माइकल वॉन से उनकी ट्विटर वार तो चर्चाओं में रहती ही है इसके साथ ही वो खिलाड़ियों को लेकर भी आए दिन अपना अनुभव शेयर करते रहते हैं. इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड में है और टी20 सीरीज खेल रही है.
इस सीरीज का हिस्सा भुवनेश्वर कुमार भी हैं जिन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका भी मिल रहा है और उस मौके को वो भुना भी रहे हैं. अब जाफर (Wasim Jaffer) ने उन्हें टी20 विश्व कप टीम में शामिल करने की वकालत की है और इसके पीछे की ठोस वजह का भी खुलासा किया है.
टी20 विश्व कप से पहले Wasim Jaffer ने भुवी के पक्ष में दिया बड़ा बयान
दरअसल इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के समर्थन में जाफर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भुवी के गेंद से प्रदर्शन पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की है. इस मुकाबले में भुवी ने अपनी इन स्विंग गेंद से जोस बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया था.
नई गेंद से भुवनेश्वर कुमार का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन वाकई करिश्माई था. उन्होंने वही किया जिसकी उनसे उम्मीद रहती है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने तीन ओवरों में सिर्फ 10 रन खर्च किए. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दूसरे T20I के दौरान भी अपने इस लय और लेंथ को बरकरार रखना चाहेंगे. इस बारे मेंं क्रिकइंफो पर बात करते हुए जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा,
"अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक गेंदबाज जो गेंद को स्विंग कराता है, उसके खिलाफ अधिकांश बल्लेबाज संघर्ष करते हैं."
भुवनेश्वर विश्व कप टीम में होंगे- जाफर
भुवी के बारे में बात करते हुए वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा,
"विशेष रूप से नई गेंद के साथ आप कई गेंदबाजों को स्विंग करते हुए नहीं देखते हैं. लेकिन, भुवी इसके एक महान प्रतिपादक हैं. जब से वह टीम में वापस आया है, तब से वह इसे सही से कर रहे हैं और उसे एक अच्छी बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि वह विश्व कप टीम में होंगे. वह एक पूर्ण निश्चितता है."
एशले जाइल्स ने भुवी का विश्व कप के लिए किया समर्थन
जाफर (Wasim Jaffer) के अलावा इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एशले जाइल्स ने भी इस बात से सहमति जताई और कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए भुवनेश्वर कुमार को प्लेन में होना चाहिए. उन्होंने इस बारे में अपनी राय देते हुए कहा,
"क्या ऑस्ट्रेलिया में गेंद उतनी ही स्विंग करेगी? मुझे नहीं पता लेकिन अगर कोई स्विंग करेगा तो वह भुवी होगा. मुझे लगता है कि उसने अपना नाम उस विश्व कप टीम में पहले ही शामिल कर लिया है."