पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने भारत के खिलाफ नहीं खेलने के लिए स्टीव स्मिथ को दिया बड़ा ऑफर

Published - 01 Dec 2020, 09:32 AM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहा टीम इंडिया फिलहाल वनडे सीरीज खेल रही है, वही जल्द टीम को टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज का प्रतिनिधित्व करना है। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम से खराब प्रदर्शन देखने को मिला और टीम वनडे सीरीज हार चुकी है। दोनों ही मैचों में स्टीव स्मिथ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इसी को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने मजाक बनाया।

वसीम जाफ़र ने स्टीव स्मिथ को दिया ऑफर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने शानदार मिम्स के लिए चर्चा में रहते है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के हार मैच के दौरान शानदार पोस्ट करते है जिसका इंतजार फैंस को रहता है। इसी क्रम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे सीरीज में स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन को देखते हुए जाफ़र ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने स्टीव स्मिथ को घूमने के ऑफर दिए।

स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ दोनों ही वनडे मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया, दोनों ही मैच में उनसे शतक देखने को मिला। ऐसा देखने के बाद उम्मीद है की उनसे टेस्ट सीरीज में भी धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। ऐसे में वसीम जाफ़र ने स्टीव स्मिथ को 15 दिसंबर से पहले घूमने जाने का ऑफर दिया। जहां वह 1 महीने तक रह सकते है।

जाफ़र ने मैक्सवेल पर भी बनाया मजाक

स्टीव स्मिथ के अलावा जाफ़र ने ग्लेन मैक्सवेल को लेकर भी मजाक बनाया, दरअसल ग्लेन मैक्सवेल किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा थे। और वसीम जाफ़र एक बैटिंग कोच के तौर पर टीम में शामिल थे। इस दौरान मैक्सवेल से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। लेकिन जब मैक्सवेल भारत के खिलाफ मैदान पर उतरे तो उन्होंने धमाल मचा दिया।

मैक्सवेल के ऐसे प्रदर्शन को देखते हुए जाफ़र ने लिखा "गुनाह है ये" इसके बाद फैंस ने उनके पोस्ट पर जमकर मजाक बनाया।

स्टीव स्मिथ और मैक्सवेल ने मचाया धमाल

अगर दोनों वनडे मैच के दौरान स्मिथ और मैक्सवेल के प्रदर्शन पर नजर डाले तो स्टीव स्मिथ ने पहले वनडे मैच के दौरान 105 रन और दूसरे वनडे के दौरान 104 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल से दोनों ही मैच में शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी देखने को मिली। यह दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे थे।