Wasim Jaffer का मजाक उड़ाने चले थे Michael Vaughan, भारतीय दिग्गज ने गिफ्ट कर दी BURNOL
Published - 17 Nov 2022, 03:14 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:20 AM

Wasim Jaffer: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने अपने 9 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया था. प्रीति जिंटा की इस स्वामित्व वाली टीम ने पिछले सीज़न के अपने कप्तान मयंक अग्रवाल को भी रिलीज़ कर दिया. इसके साथ ही पंजाब ने आगामी आईपीएल के लिए भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर को भी बतौर बल्लेबाज़ी कोच अपने साथ जोड़ा है. जिस पर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने उनकी टांग खींचने की कोशिश की. लेकिन इसके जवाब में जाफर (Wasim Jaffer) ने कुछ ऐसा किया कि वॉन की बोलती बंद हो गई.
Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को दिया Burnol
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर (Wasim Jaffer) को बतौर बल्लेबाज़ी कोच पंजाब किंग्स के नियुक्त करने के बाद, ट्विटर पर एक यूज़र ने वसीम जाफर को बधाई दी. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने उसमें इंग्लैंड के माइकल वॉन को भी टैग किया. यह ट्वीट देखने के बाद वॉन ने इस पर रिट्वीट करते हुए लिखा,
"कोई जिसे मैनें आउट किया था वह बल्लेबाज़ी कोच है."
माइकल वॉन के इस ट्वीट का वसीम ने हमेशा की तरह अपने अंदाज़ में मीम शेयर करते हुए किया. दरअसल, जाफर ने एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. जिसमें मार्वल सुपर हीरो हल्क हाथ में BURNOL लेकर खड़ा था. फैंस को वसीम का यह हाजिर जवाब काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है. वह भारतीय खिलाड़ी के इस ट्वीट को खासा पसंद कर रहे हैं.
पंजाब किंग्स ने कोचिंग स्टाफ में जोड़े कुछ बड़े नाम
पंजाब किंग्स का पिछले सीज़न काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. पीबीकेएस टॉप 4 में अपनी जगह बनाते-बनाते रह गई. मयंक अग्रवाल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स आईपीएल के 15वें सीज़न में खेले गए 14 मुकाबलों में से 7 में जीत हासिल कर पाई थी. जिसके चलते उन्होंने अंक तालिका में 14 पॉइंट्स के साथ छठे पायदान पर अपना सीज़न खत्म किया था.
ऐसे में अब फ्रेंचाइजी ने अपना पूरा कोचिंग स्टाफ ही बदल दिया. वसीम जाफर के साथ-साथ पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रैड हैडिन को सहायक कोच के रूप में जोड़ा है. वहीं चार्ल लैंगवेल्ट को बतौर गेंदबाज़ी कोच चुना है. बहरहाल, इससे पहले ही किंग्स ट्रेवर बेलिस को अपना मुख्य कोच घोषित कर चुकी है.
यह भी पढ़े: IPL 2023 से ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्यों बनाई दूरी? कहा-‘अगर में आईपीएल खेला, तो….’